उमरिया। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हो रही हाथियों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। तीन दिन में 10 हाथियों की मौत के बाद केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार की कई जांच एजेंसियां जांच में कर रही है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उच्चस्तरीय दल उमरिया पहुंचे हैं।

डिंडोरी ट्रिपल मर्डर केस: पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा, कुल्हाड़ी से वार कर उतारा था मौत के घाट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत के मामले में आपात बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने घटना के सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उच्च स्तरीय दल भेजने के निर्देश दिए। जिसमें वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव उमरिया जाएंगे। और संपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मामले में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।

MP में बेखौफ बदमाशः महंगी और लग्जरी गाड़ियों को बनाया निशाना, फोड़े करीब आधा दर्जन कारों के कांच

उच्चस्तरीय दल ने उमरिया में आज उस स्थल का दौरा किया है जहां 10 हाथियों को दफनाया गया है। इसके साथ ही उस स्थल का निरीक्षण भी किया जहां तथाकथित तौर पर हाथियों ने कोदो की फसल को खाया है। बतादें कि उमरिया के दौरे की रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपी जानी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m