Rajasthan News: गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के पूछरी गांव में गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। गिरिराज महाराज की डेढ़ किलोमीटर लंबी परिक्रमा का दौरा करते हुए सीएम ने इसके विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का स्वागत और मंदिर दर्शन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी गीता शर्मा और बेटे आशीष शर्मा के साथ दोपहर में पूछरी गांव पहुंचे। वहां, मुकुट मुखारविंद मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर महंत मोती सिंह ने उनका अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद सीएम ने 56 भोग प्रसाद के दर्शन किए और गोवर्धन पूजा के मौके पर भक्तों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, गिरिराज महाराज और मुरलीधर से मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा राजस्थान विकसित और खुशहाल बने।
परिक्रमा मार्ग के सुधार के निर्देश
सीएम ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग के दौरे के दौरान अधिकारियों को इसे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग में टीन शेड लगाने, भक्तों के लिए धर्मशाला और सुलभ शौचालय के निर्माण, तथा पौधारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
पढ़ें ये खबरें भी
- कैंसिल, कैसिंल, कैंसिलः त्योहारों को देखते हुए UP में रद्द की गई छुट्टियां, जानिए आखिर किस विभाग के लिए जारी किया गया आदेश
- 50 साल के हुए Rajeev Khandelwal, मॉडलिंग से की थी करियर की शुरूआत, इस शो से घर-घर मिली पहचान …
- Happy Birthday Shardul Thakur: महल जैसा घर, करोड़ों में सैलरी…बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लॉर्ड’ शार्दुल, जानें उनके करियर से जुड़ी दिलचस्प बातें
- 16 अक्टूबर का इतिहास : बंगाल का विभाजन… राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद की स्थापना… कपिल देव के करियर की हुई थी शुरुआत
- World Food Day : हर साल 16 अक्टूबर को मनाया जाता है विश्व खाद्य दिवस, जानिए इसका कारण …