Rajasthan News: गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के पूछरी गांव में गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। गिरिराज महाराज की डेढ़ किलोमीटर लंबी परिक्रमा का दौरा करते हुए सीएम ने इसके विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का स्वागत और मंदिर दर्शन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी गीता शर्मा और बेटे आशीष शर्मा के साथ दोपहर में पूछरी गांव पहुंचे। वहां, मुकुट मुखारविंद मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर महंत मोती सिंह ने उनका अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद सीएम ने 56 भोग प्रसाद के दर्शन किए और गोवर्धन पूजा के मौके पर भक्तों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, गिरिराज महाराज और मुरलीधर से मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा राजस्थान विकसित और खुशहाल बने।
परिक्रमा मार्ग के सुधार के निर्देश
सीएम ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग के दौरे के दौरान अधिकारियों को इसे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग में टीन शेड लगाने, भक्तों के लिए धर्मशाला और सुलभ शौचालय के निर्माण, तथा पौधारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video
- Rajasthan News: हनुमानगढ़ टिब्बी में फिर भड़का एथेनॉल फैक्ट्री विवाद, 17 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत का ऐलान


