Rajasthan News: गोवर्धन पूजा के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के पूछरी गांव में गिरिराज महाराज के दर्शन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने श्रीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। गिरिराज महाराज की डेढ़ किलोमीटर लंबी परिक्रमा का दौरा करते हुए सीएम ने इसके विकास के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री का स्वागत और मंदिर दर्शन
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी गीता शर्मा और बेटे आशीष शर्मा के साथ दोपहर में पूछरी गांव पहुंचे। वहां, मुकुट मुखारविंद मंदिर में दर्शन के दौरान मंदिर महंत मोती सिंह ने उनका अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद सीएम ने 56 भोग प्रसाद के दर्शन किए और गोवर्धन पूजा के मौके पर भक्तों को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा, गिरिराज महाराज और मुरलीधर से मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारा राजस्थान विकसित और खुशहाल बने।
परिक्रमा मार्ग के सुधार के निर्देश
सीएम ने गिरिराज परिक्रमा मार्ग के दौरे के दौरान अधिकारियों को इसे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मार्ग में टीन शेड लगाने, भक्तों के लिए धर्मशाला और सुलभ शौचालय के निर्माण, तथा पौधारोपण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
पढ़ें ये खबरें भी
- उत्तरकाशी में ही प्रवास करेंगे सीएम धामी, धराली में राहत एवं बचाव कार्यों की करेंगे सघन निगरानी
- ENG vs IND: शुभमन गिल खुश, गंभीर को झटका! इंग्लैंड दौरे के बाद भी कोच को नहीं होगा चैन, वजह ही ऐसी है
- स्कूल बचाओ आंदोलन के तहत आम आदमी पार्टी की पदयात्रा, शिक्षा सुधार की उठी मांग
- भूपेश बघेल की याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, ED की कार्रवाई को दी गई चुनौती, पूर्व CM ने उठाया ये सवाल
- ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत BJP कार्यालय में केंद्र का शुभारंभ: हेमंत खंडेलवाल ने भुगतान कर खरीदा Tiranga, कहा- यह कैंपेन एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है