कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि खड़गे ने जो बात कही है यह कांग्रेस के असली चरित्र को उजागर करती है। वह झूठ बोलकर, जनता को बेवकूफ बनाकर सरकार बनाती है। साथ ही उन्होंने सोनिया और राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही है। वहीं उमरिया में हाथियों की मौत को लेकर भी सीएम ने बयान दिया हैं।

शनिवार को गोवर्धन पूजा के मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव ग्वालियर पहुंचे। जहां उन्होंने गोवर्धन पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ग्वालियर में गोवर्धन पूजा का वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने आयोजन किया। वह वर्षों से गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम करते रहे हैं। यह हमारे कल्चर और संस्कृति का गौरवशाली पल है। इस बार हमने सरकारी स्तर पर गोवर्धन पूजा का निर्णय किया है। हमने वैसे भी निर्णय किया है कि दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने, किसानों की आय को दुगना करने के लिए हम काम कर रहे है।

ये भी पढ़ें: 70 साल और उससे ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनना शुरू: जिन बुजुर्गों के पास पहले से है उन्हें 10 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज, यहां बनवा सकते हैं Ayushman Card

मल्लिकार्अजुन खड़गे के बयान पर कही ये बात

डॉ यादव ने कहा कि भगवान कृष्ण और ग्वाले हम याद करते हैं तो याद आता है कि केसे दूध की नदियां बहती थी। ऐसे में इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर कहा कि कल मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो बात कही है यह कांग्रेस के असली चरित्र को उजागर करती है। कांग्रेस झूठ बोलकर, जनता को बेवकूफ बनाती है, उनके साथ छल कर सरकार बनाती है। मैं ऐसे उनके निंदनीय भाव के लिए, खासकर मानकर चलता हूं कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को माफी मांगना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए।

झूठ बोलकर बनाई सरकार

मल्लिकार्जुन खालके जी ने जो कहा है वह बिल्कुल सही कहा है। बुजुर्ग आदमी है लेकिन उन्होंने सही बात कही है। उन्होंने कांग्रेस का पुराना चरित्र निकला है देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह कर के दिखाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने लोकसभा चुनाव के समय भी हमने महसूस किया था और यह मैं मानकर भी चलता हूं। झूठ बोलकर कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल की जो सरकार बनाई, उनके मुख्यमंत्री सहित सभी को इस्तीफा देना चाहिए। सभी ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री ने की मुख्यमंत्री की तारीफ: डॉ मोहन को बताया कृष्ण, शाह ने कहा- द्वापर में कृष्ण थे कलयुग में मोहन बनके आए हैं, देखें वीडियो

उमरिया में हाथियों की मौत को लेकर कही यह बात

वहीं उमरिया की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि यह असमान्य स्थिति दिखती है। 10 हाथियों का मारना यह बड़े दुर्भाग्य की बात है। ऐसी असमान्य स्थिति बन रही है जिसके बारे में विभाग अभी पूरे घटना को समझने में लगा है। इसलिए मैंने कहा है कि कोई भी पहलू नहीं छुपाना चाहिए। कोई भी कितना बड़ा आदमी हो यदि उसकी कोई भी व्यक्तिगत साजिश है तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई होगी। ऐसा प्रबंधन करेंगे कि कोई दूसरी बार ऐसी घटना ना हो सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m