Rajasthan News: कोटा में दीपावली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मंदिर से घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. घटना के अनुसार, गोवर्धनपुरा कोटड़ी रोड की रहने वाली 66 वर्षीय पार्वती पांडेय रोज शाम मंदिर जाती थीं. दीपावली की शाम भी वे मंदिर में दीया जलाने गई थीं.
शाम लगभग 6:15 बजे जब वे सड़क पार कर रही थीं, उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला जमीन पर गिर पड़ीं और बाइक सवार युवक भी करीब 10 फीट दूर जाकर गिर गया.

आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना घरवालों को काफी देर बाद मिली, जब मां के घर न लौटने पर बेटे राकेश पांडेय ने उनकी तलाश शुरू की. वे मंदिर, आस-पास के स्थानों, थाने और अस्पताल में जाकर खोजबीन करते रहे. अंततः उन्हें एमबीएस हॉस्पिटल से पता चला कि उनकी मां का निधन हो चुका है, जिससे दीपावली का त्योहार मना रहे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.
पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बाइक सवार युवक को भी चोटें आई हैं, और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर का पूरा घटनाक्रम देखा जा सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री साय ने दी शुभकामनाएं, कहा- सादगी, मितभाषिता और जनसेवा डॉ. रमन सिंह के स्वभाव की पहचान
- Bhopal News: मंदिर के बाहर भीख मांगने वाली 5 साल की बच्ची लापता, मां की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
- सीएम ने की 30 बेड के सीएचसी को 50 बेड के एसडीएच में बदलने की घोषणा, कहा- सरकार उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने प्रतिबद्ध
- जेल के बाहर युवक की पिटाई का मामला : जेल डीजी ने सहायक जेल अधीक्षक को किया निलंबित, आदेश जारी
- ओरछा में हो रहा भव्य श्रीराम राजा लोक का निर्माण, CM डॉ. मोहन ने 332.85 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की पूजा