Rajasthan News: कोटा में दीपावली के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब मंदिर से घर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. घटना के अनुसार, गोवर्धनपुरा कोटड़ी रोड की रहने वाली 66 वर्षीय पार्वती पांडेय रोज शाम मंदिर जाती थीं. दीपावली की शाम भी वे मंदिर में दीया जलाने गई थीं.
शाम लगभग 6:15 बजे जब वे सड़क पार कर रही थीं, उसी समय एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला जमीन पर गिर पड़ीं और बाइक सवार युवक भी करीब 10 फीट दूर जाकर गिर गया.

आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना घरवालों को काफी देर बाद मिली, जब मां के घर न लौटने पर बेटे राकेश पांडेय ने उनकी तलाश शुरू की. वे मंदिर, आस-पास के स्थानों, थाने और अस्पताल में जाकर खोजबीन करते रहे. अंततः उन्हें एमबीएस हॉस्पिटल से पता चला कि उनकी मां का निधन हो चुका है, जिससे दीपावली का त्योहार मना रहे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा.
पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बाइक सवार युवक को भी चोटें आई हैं, और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर का पूरा घटनाक्रम देखा जा सकता है.
पढ़ें ये खबरें भी
- कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का फूंका पुतलाः सांसद माया नारोलिया बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदल सकती
- घने कोहरे की चपेट में दिल्ली, कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य, मौसम में बदलाव की उम्मीद
- Rajasthan News: भाई की मौत का भय दिखाकर भांजी का रेप करता रहा मामा, खुद को बताया था ज्योतिष
- Bastar News Update : धर्मांतरण की आड़ में कार्रवाई का बचाव… संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम अब 6-8 फरवरी तक… अवैध वसूली करने वाले दो कथित पत्रकार गिरफ्तार… पिकअप से 3.84 लाख की अवैध शराब बरामद
- Durg-Bhilai News Update: सीएसपी व थानेदार ने सड़क पर खुले में पीने वालों को पकड़ा… सुपेला मार्केट में फिर हुई चूना मार्किंग… रामनगर मुक्तिधाम में फिर लकड़ी का टोटा… 8 फरवरी को ओपन हाफ मैराथन का आयोजन…

