अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल संभाग के उमरिया जिले में 10 हाथियों जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत का मामला अभी थमा भी नहीं था कि SECL परिक्षेत्र में 5 गायों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। नाराज गौ रक्षक और गौ मालिकों ने विरोध जताते हुए मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की है।  

‘पति मोबाइल चेक करता है, अब सब आजाद हैं’, पैरों पर सुसाइड नोट लिखकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी

झाड़ियों में मिले गाय और गोवंश के शव
दरअसल, अनूपपुर जिले की सीमा व अमलाई थाना क्षेत्र के रामपुर बैरिहा गांव के पास झाड़ियों में आज 5 मवेशियों के शव मिले। इनमें दुधारू गाय और गौवंश शामिल है। लोगों का आरोप है कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते उनके परिक्षेत्र में विचरण के दौरान गाय ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इससे उनकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। 

वन राज्य मंत्री ने किया वाइल्ड लाइफ एक्ट का खुला उल्लंघन! हथियार से लैस साथ गन मैन के आए बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व, एक्टिविट्स ने की कार्रवाई की मांग

ब्लास्टिंग से दूषित हुआ पानी पीने से मौत की आशंका

गौवंश मालिक और गौ रक्षक का आरोप है कि SECL रामपुर बटुरा मेघा प्रोजेक्ट के ब्लास्टिंग से दूषित हुआ पानी पीने से मवेशियों की मौत हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही कामधेनु गौ सेवक व गौवंश मालिक ने मौके पर पहुंच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने कहा कि रामपुर बैरिहा के झाड़ियों में 5 मृत मवेशी मिले है। जिसकी जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m