Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार आज रविवार को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर पटना सिटी स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर नोजर घाट पर कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम नीतीश के विशेष निर्देश पर मंदिर की व्यवस्था और मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य किया गया था, जिसके लिए आरके सिन्हा ने उनका धन्यवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने धन्यवाद का जवाब देते हुए आरके सिन्हा का पैर छूकर उनका अभिनंदन किया.
सीएम नीतीश ने फिर से चौंकाया
बता दें कि इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की ओर से किया गया था. आरके सिन्हा ने ही सीएम नीतीश कुमार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था. कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार द्वारा आरके सिन्हा का पैर छूना एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है.
गौरतलब है कि एनडीए में वापसी के बाद नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का पैर छूआ था, जिसे लेकर खूब राजनीति भी हुई थी.
आरके सिन्हा कर रहे थे सीएम की तारीफ
दरअसल चित्रगुप्त पूजा के खास अवसर पर बीजेपी नेता आरके सिन्हा सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद कर रहे थे. वो मंच से कह रहे थे कि मुख्यमंत्री की ओर से विशेष रूप से मंदिर पर ध्यान दिया जा रहा है. विशेष दिशा निर्देश पर इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है. मंदिर का पुननिर्माण सीएम की वजह से संभव हो पाया.
आरके सिन्हा के इतना कहते ही मुख्यमंत्री जो कि मंच पर बैठे थे, वह उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छू लिया. हालांकि आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्र में बड़े भी हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार की ओर से इस तरीके से पैर छूने पर आरके सिन्हा भी अचंभित हो गए. इसके बाद बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को गले लगाने की कोशिश भी की.
ये भी पढ़ें- Rohtas News: रोहतास पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 1.5 करोड़ की हेरोइन के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार
पैर छूने का वीडियो वायरल
वहीं, सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी नेता आरके सिन्हा का पैर छूने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में भी तरह-तरह की चर्चाए तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- मीसा भारती ने लालू यादव की गलती का किया खुलासा, कहा- मेरे पिता से जिंदगी में हुई एक गलती…
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें