जालौर जिले के भीनमाल स्थित महावीर चौराहे पर रविवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई, जिसमें मां और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के समय मां कविता (35) अपने 10 वर्षीय बेटे ध्रुव ठाकुर और 5 वर्षीय बेटी गौरवी ठाकुर के साथ छत पर बने कमरे में सो रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां तीनों के जले हुए शव मिले। शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया गया है।

परिवार के अन्य सदस्य थे बाहर
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह आग रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। घटना के समय कविता का पति, सास, और अन्य परिजन सिरोही जिले में रिश्तेदारों से मिलने गए हुए थे। पड़ोसियों ने छत पर बने कमरे से धुआं उठता देखा और तुरंत कार्रवाई की।
कमरे का दरवाजा था अंदर से बंद
पड़ोसियों ने आग की सूचना पुलिस को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। हालांकि, तब तक अंदर सब कुछ राख हो चुका था। पुलिस ने तीनों के शवों को भीनमाल अस्पताल की मोर्चरी भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें भी
- भूपेश बघेल की याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, ED की कार्रवाई को दी गई चुनौती, पूर्व CM ने उठाया ये सवाल
- ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत BJP कार्यालय में केंद्र का शुभारंभ: हेमंत खंडेलवाल ने भुगतान कर खरीदा Tiranga, कहा- यह कैंपेन एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है
- उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं
- नीतीश कुमार ने किया ‘देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ का शिलान्यास, 14.98 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क
- 26 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी : पिग आयरन खरीदी के नाम पर 4 राज्यों के लोगों को बनाया शिकार, CG पुलिस ने आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार