Rajasthan News: रविवार को कोटा से बारां के बीच नेशनल हाईवे 27 पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को पहले अंता अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें बारां के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप में स्टोन भरा हुआ था, जो सड़क पर फैल गया, जिससे यातायात बाधित हुआ और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया।

अंता थाने के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि छबड़ा के पीपलखेड़ी गांव के निवासी राजीव भील, जो कोटा में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं, अपनी पिकअप गाड़ी से कोटा से बारां की ओर जा रहे थे। गाड़ी में उनका परिवार और सामान मौजूद था। अंता बाइपास पर मुख्य नहर क्रॉस करते समय गाड़ी का टायर फट गया, जिससे पिकअप पलटकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। यह हादसा बरखेड़ा तिराहे के पास हुआ।
दुर्घटना में राजीव भील की 35 वर्षीय पत्नी रचना की मौके पर ही मौत हो गई। उनके रिश्तेदार धापू बाई और उनके दो बच्चे—7 वर्षीय सतीश और 2 वर्षीय वंदना—गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने किसी भी पुलिस शिकायत से इनकार कर दिया, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक, CM डॉ मोहन इन विभागों की करेंगे समीक्षा, कांग्रेस की बड़ी बैठक, ED कोर्ट में सौरभ-शरद की जमानत पर सुनवाई आज
- Bihar Weather Report: बिहार में बढ़ा गर्मी का कहर, 42°C के पार पहुंचा पारा, 31 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी
- 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में मोदी सरकार करने जा रही अहम बदलाव, बेसिक सैलरी और पेंशन में दिखेगा प्रभाव
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 April: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 22 अप्रैल महाकाल आरती: मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन