Rajasthan News: रविवार को कोटा से बारां के बीच नेशनल हाईवे 27 पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को पहले अंता अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें बारां के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप में स्टोन भरा हुआ था, जो सड़क पर फैल गया, जिससे यातायात बाधित हुआ और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया।

अंता थाने के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि छबड़ा के पीपलखेड़ी गांव के निवासी राजीव भील, जो कोटा में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं, अपनी पिकअप गाड़ी से कोटा से बारां की ओर जा रहे थे। गाड़ी में उनका परिवार और सामान मौजूद था। अंता बाइपास पर मुख्य नहर क्रॉस करते समय गाड़ी का टायर फट गया, जिससे पिकअप पलटकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। यह हादसा बरखेड़ा तिराहे के पास हुआ।
दुर्घटना में राजीव भील की 35 वर्षीय पत्नी रचना की मौके पर ही मौत हो गई। उनके रिश्तेदार धापू बाई और उनके दो बच्चे—7 वर्षीय सतीश और 2 वर्षीय वंदना—गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने किसी भी पुलिस शिकायत से इनकार कर दिया, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- स्कूल बचाओ आंदोलन के तहत आम आदमी पार्टी की पदयात्रा, शिक्षा सुधार की उठी मांग
- भूपेश बघेल की याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, ED की कार्रवाई को दी गई चुनौती, पूर्व CM ने उठाया ये सवाल
- ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत BJP कार्यालय में केंद्र का शुभारंभ: हेमंत खंडेलवाल ने भुगतान कर खरीदा Tiranga, कहा- यह कैंपेन एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है
- उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं
- नीतीश कुमार ने किया ‘देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ का शिलान्यास, 14.98 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क