Rajasthan News: रविवार को कोटा से बारां के बीच नेशनल हाईवे 27 पर एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पलटने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को पहले अंता अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें बारां के लिए रेफर कर दिया गया। पिकअप में स्टोन भरा हुआ था, जो सड़क पर फैल गया, जिससे यातायात बाधित हुआ और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया।

अंता थाने के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र ने बताया कि छबड़ा के पीपलखेड़ी गांव के निवासी राजीव भील, जो कोटा में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करते हैं, अपनी पिकअप गाड़ी से कोटा से बारां की ओर जा रहे थे। गाड़ी में उनका परिवार और सामान मौजूद था। अंता बाइपास पर मुख्य नहर क्रॉस करते समय गाड़ी का टायर फट गया, जिससे पिकअप पलटकर डिवाइडर पर जा चढ़ी। यह हादसा बरखेड़ा तिराहे के पास हुआ।
दुर्घटना में राजीव भील की 35 वर्षीय पत्नी रचना की मौके पर ही मौत हो गई। उनके रिश्तेदार धापू बाई और उनके दो बच्चे—7 वर्षीय सतीश और 2 वर्षीय वंदना—गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने किसी भी पुलिस शिकायत से इनकार कर दिया, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पढ़ें ये खबरें भी
- कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया का फूंका पुतलाः सांसद माया नारोलिया बोलीं- कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदल सकती
- घने कोहरे की चपेट में दिल्ली, कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य, मौसम में बदलाव की उम्मीद
- Rajasthan News: भाई की मौत का भय दिखाकर भांजी का रेप करता रहा मामा, खुद को बताया था ज्योतिष
- Bastar News Update : धर्मांतरण की आड़ में कार्रवाई का बचाव… संभाग स्तरीय बस्तर पंडुम अब 6-8 फरवरी तक… अवैध वसूली करने वाले दो कथित पत्रकार गिरफ्तार… पिकअप से 3.84 लाख की अवैध शराब बरामद
- Durg-Bhilai News Update: सीएसपी व थानेदार ने सड़क पर खुले में पीने वालों को पकड़ा… सुपेला मार्केट में फिर हुई चूना मार्किंग… रामनगर मुक्तिधाम में फिर लकड़ी का टोटा… 8 फरवरी को ओपन हाफ मैराथन का आयोजन…


