Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह वार्षिक सम्मेलन 5 से 8 नवंबर तक आयोजित होगा, जो हर साल विभिन्न देशों में होता है। देवनानी भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति के सदस्य होने के नाते इस सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सम्मेलन के बाद देवनानी, राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के पोस्ट कॉन्फ्रेंस स्टडी टूर के तहत इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान भी जाएंगे। वे इस यात्रा के दौरान इन देशों के राजदूतों से मिलेंगे और वहां के विधायी निकायों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, संसदीय प्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
रविवार को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होते समय, राजस्थान विधानसभा के अधिकारियों ने देवनानी को उनकी विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। देवनानी सम्मेलन में भाग लेते हुए ऑस्ट्रेलिया में मुख्य भाषण देंगे, जिसमें संसदीय प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, अवसर, चुनौतियां, संसदीय संस्थाओं की मजबूती और लिंग आधारित हिंसा पर कानून निर्माण जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे।
देवनानी की चार देशों की इस यात्रा के दौरान वे इन देशों के संसदीय प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और राजस्थान विधानसभा में हुए नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे। यह स्टडी टूर राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली में नई दिशा देने में सहायक होगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- हाईकोर्ट आदेश की अवहेलना पर मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, जानें पूरा मामला
- सोशल मीडिया ‘क्वीन’ और पति का खौफनाक खेल: महिला ने 100 पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाए, 1500 को हनीट्रैप में फंसाया, जानें क्यों खेला Honeytrap and Blackmailing का गंदा खेल
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव… अगले 3 दिन तापमान में बढ़ोतरी के आसार, राजधानी में छाए रहेगा धुंध
- दर्दनाक हादसाः पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से बुजुर्ग की मौत, 8 दिन थे गायब
- UP Weather Today : ठंड का कहर जारी, कई जिलों में विजिबिलिटी कमजोर, इन जनपदों में कोल्ड डे का अलर्ट


