Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह वार्षिक सम्मेलन 5 से 8 नवंबर तक आयोजित होगा, जो हर साल विभिन्न देशों में होता है। देवनानी भारत क्षेत्र की कार्यकारी समिति के सदस्य होने के नाते इस सम्मेलन में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सम्मेलन के बाद देवनानी, राष्ट्र मंडल संसदीय संघ के पोस्ट कॉन्फ्रेंस स्टडी टूर के तहत इंडोनेशिया, सिंगापुर और जापान भी जाएंगे। वे इस यात्रा के दौरान इन देशों के राजदूतों से मिलेंगे और वहां के विधायी निकायों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही, संसदीय प्रतिनिधियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
रविवार को जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होते समय, राजस्थान विधानसभा के अधिकारियों ने देवनानी को उनकी विदेश यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। देवनानी सम्मेलन में भाग लेते हुए ऑस्ट्रेलिया में मुख्य भाषण देंगे, जिसमें संसदीय प्रक्रियाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, अवसर, चुनौतियां, संसदीय संस्थाओं की मजबूती और लिंग आधारित हिंसा पर कानून निर्माण जैसे विषयों पर प्रस्तुति देंगे।
देवनानी की चार देशों की इस यात्रा के दौरान वे इन देशों के संसदीय प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और राजस्थान विधानसभा में हुए नवाचारों की जानकारी साझा करेंगे। यह स्टडी टूर राजस्थान विधानसभा की कार्यप्रणाली में नई दिशा देने में सहायक होगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- भूपेश बघेल की याचिका पर 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई, ED की कार्रवाई को दी गई चुनौती, पूर्व CM ने उठाया ये सवाल
- ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत BJP कार्यालय में केंद्र का शुभारंभ: हेमंत खंडेलवाल ने भुगतान कर खरीदा Tiranga, कहा- यह कैंपेन एक यूनिक फेस्टिवल बन चुका है
- उत्तराखंड में कुदरत के ‘बर्बरता’ की कहानीः आसमानी आफत, तबाही का मंजर और लोगों की मौत का सिलसिला जारी, जानिए 2004 से लेकर 2025 तक आई बर्बादी की खौफनाक घटनाएं
- नीतीश कुमार ने किया ‘देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ का शिलान्यास, 14.98 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पार्क
- 26 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी : पिग आयरन खरीदी के नाम पर 4 राज्यों के लोगों को बनाया शिकार, CG पुलिस ने आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार