US President Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है, जिसे अब सिर्फ 2 दिन ही बाकी रह गए है। रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. किसी सर्वे में कमला हैरिस बाजी मार जाती हैं तो किसी में डोनाल्ड ट्रंप. कुल मिलाकर मुकाबला 19-29 का हि दिख रहा है. हालंकि इस बीच एग्जिट पोल के नए नतीजे ने सभी को चौका दिया है. नए नतीजे के मुताबिक, अमेरिका में कुल सात बैटलग्राउंड स्टेट हैं. इन सात में से 6 बैटलग्राउंड स्टेट में डोनाल्ड ट्रंप का दबदबा दिख रहा है. ये नतीजे एटलस पोल्स के स्विंग स्टेट्स के सर्वे के हैं.

बता दें कि अमेरिकी चुनाव के नक्शे में सात बैटलग्राउंड स्टेट हैं. ये हैं नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेंसिलवेनिया है. इनमें से छह राज्यों नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, मिशिगन और पेंसिलवेनिया में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं. वहीं कमला हैरिस एक स्विंग स्टेट में बढ़त बनाए हुई दिख रही हैं. कमला हैरिस विस्कॉन्सिन में बढ़त बनाए हुई हैं.

सीबीसी-एबीसी न्यूज के सर्वे में कौन आगे?

एटलस के अलावा हाल ही में हुए सीबीसी न्यूज और एबीसी न्यूज के चुनावी सर्वे में भी डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच जबरदस्त टक्कर दिखी। सीबीएस न्यूज के चुनावी सर्वे में ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस महज 1 वोट प्रतिशत से आगे रहीं। कमला हैरिस (50 फीसदी) नेशनल लेवल पर डोनाल्ड ट्रंप (49 फीसदी) से आगे चल रहीं हैं। वहीं, एबीसी न्यूज सर्वे के अनुसार, कमला हैरिस को 51 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप को 47 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

47 प्रतिशत जनता ट्रंप के साथ

गौरतलब है कि मौजूदा दौर में अमेरिका में रोजगार एक बड़ा मुद्दा है। अमेरिकी जनता को लुभाने के लिए दोनों पार्टियां रोजगार को चुनावी मुद्दा बना रही है। सर्व के अनुसार, 47 प्रतिशत जनता का मानना है कि रोजगार, अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी दूर करने के मामले ट्रंप का दृष्टिकोण सही है। वहीं, 37 प्रतिशत जनता को लगता है कि इन इन बेरोजगारी दूर करने में ट्रंप के मुकाबले कमला हैरिस बेहतर राष्ट्रपति होंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H