जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक बच्ची की जान चली गई। जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी ऑटो में सवार होकर मढ़ई मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह पूरी घटना कंटगी रोड सिमरिया के पास की है। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के बाबा टोला के रहने वाले यह सभी ऑटो में सवार को मढ़ई मेला देखने जा रहे थे। इस दौरान सिमरिया रोड के पास ऑटो और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। अचानक जोरदार टक्कर होने से ऑटो पलट गया।

ये भी पढ़ें: भाई दूज पर घर जा रहे युवक हादसे का शिकार: सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, सिर के बल गिरे, एक की मौत, दो घायल

इस हादसे में एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर, मासूम बच्ची को भी आई चोट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m