Rajasthan By Election: राजस्थान उपचुनाव के माहौल में रविवार (3 नवंबर) को लोहावट विधानसभा में आयोजित जनसभा में दिव्या मदेरणा ने जोरदार भाषण दिया। उन्होंने बिना नाम लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, नागौर और खींवसर में मौजूदा हालात और पिछली बार चुनाव में उनके वोटों की स्थिति का सबको पता है। इस बार हालत इतनी खराब है कि लोग सुबह 4 बजे तक पैर पकड़ रहे हैं।

दिव्या ने अपनी राजनीति के स्वाभिमान पर जोर देते हुए कहा, मैंने कभी समझौते नहीं किए और न करूंगी। मेरे दादा और पिता ने किसानों के हित के लिए काम किया। पिछली चुनावी स्थितियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ओसियां में मुझे हराने के लिए कई सभाएं हुईं, लेकिन मेरा क्या कसूर था?
नई सोच, नई राजनीति
दिव्या ने नकारात्मक राजनीति की आलोचना करते हुए कहा, नेगेटिव पॉलिटिक्स का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है। मदेरणा साहब या महिपाल जी ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे। मैंने भी ऐसा कभी नहीं कहा। हम बड़ी लकीर खींचेंगे, नया कारवां और विकास कार्य लाएंगे। हम चुनाव आ भी जाएं तो किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे।
संवाद और एकता पर जोर
उन्होंने कहा, हम काम करेंगे, लोगों के बीच रहकर संवाद करेंगे। भाग्य में जो लिखा होगा, वही होगा, लेकिन राजनीति में समझौता नहीं करेंगे। मैं लोहावट की जनता से कहना चाहूंगी कि राजनीति के लिए अपने भविष्य से समझौता मत करो। एकता बनाए रखो ताकि हर नेता तुम्हारे दरवाजे पर आकर सलाम करे।
पढ़ें ये खबरें भी
- सोशल मीडिया ‘क्वीन’ और पति का खौफनाक खेल: महिला ने 100 पुरुषों से शारीरिक संबंध बनाए, 1500 को हनीट्रैप में फंसाया, जानें क्यों खेला Honeytrap and Blackmailing का गंदा खेल
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव… अगले 3 दिन तापमान में बढ़ोतरी के आसार, राजधानी में छाए रहेगा धुंध
- दर्दनाक हादसाः पॉश कॉलोनी चिनार ड्रीम सिटी में लिफ्ट के डक्ट में गिरने से बुजुर्ग की मौत, 8 दिन थे गायब
- UP Weather Today : ठंड का कहर जारी, कई जिलों में विजिबिलिटी कमजोर, इन जनपदों में कोल्ड डे का अलर्ट
- बिहार के कई जिलों में छाया घना कोहरा, 18 जिलों में यलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने और ठंड बढ़ने का जताया अनुमान

