Rajasthan By Election: राजस्थान उपचुनाव के माहौल में रविवार (3 नवंबर) को लोहावट विधानसभा में आयोजित जनसभा में दिव्या मदेरणा ने जोरदार भाषण दिया। उन्होंने बिना नाम लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, नागौर और खींवसर में मौजूदा हालात और पिछली बार चुनाव में उनके वोटों की स्थिति का सबको पता है। इस बार हालत इतनी खराब है कि लोग सुबह 4 बजे तक पैर पकड़ रहे हैं।

दिव्या ने अपनी राजनीति के स्वाभिमान पर जोर देते हुए कहा, मैंने कभी समझौते नहीं किए और न करूंगी। मेरे दादा और पिता ने किसानों के हित के लिए काम किया। पिछली चुनावी स्थितियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ओसियां में मुझे हराने के लिए कई सभाएं हुईं, लेकिन मेरा क्या कसूर था?
नई सोच, नई राजनीति
दिव्या ने नकारात्मक राजनीति की आलोचना करते हुए कहा, नेगेटिव पॉलिटिक्स का नतीजा हमेशा बुरा ही होता है। मदेरणा साहब या महिपाल जी ने कभी नहीं कहा कि हम चुनाव हराएंगे। मैंने भी ऐसा कभी नहीं कहा। हम बड़ी लकीर खींचेंगे, नया कारवां और विकास कार्य लाएंगे। हम चुनाव आ भी जाएं तो किसी के पैर पकड़कर नहीं उठेंगे।
संवाद और एकता पर जोर
उन्होंने कहा, हम काम करेंगे, लोगों के बीच रहकर संवाद करेंगे। भाग्य में जो लिखा होगा, वही होगा, लेकिन राजनीति में समझौता नहीं करेंगे। मैं लोहावट की जनता से कहना चाहूंगी कि राजनीति के लिए अपने भविष्य से समझौता मत करो। एकता बनाए रखो ताकि हर नेता तुम्हारे दरवाजे पर आकर सलाम करे।
पढ़ें ये खबरें भी
- वसीयत पर फिर बढ़ा विवाद : Sunjay Kapur की मां ने Priya Sachdev पर लगाया गंभीर आरोप …
- अगले महीने रायपुर में होगा साहित्य उत्सव: देशभर से जुटेंगे 100 से अधिक साहित्यकार, CM साय ने किया उत्सव के लोगो का अनावरण, कहा-“साहित्य उत्सव से छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई पहचान”
- राजभवन में मनाया गया 6 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों का स्थापना दिवस, राज्यपाल डेका ने कहा-राज्यों की विविधताओं को एक सूत्र में पिरोती है राष्ट्रीय एकता
- Rajasthan Rajbhavan: बदल गया राजस्थान के राजभवन का नाम
- बस इतनी सी बात और… ईट से कुचलकर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
