Kishanganj News: बिहार के किशनगंज में एक रहस्यमयी बीमारी के कारण कोहराम मचा हुआ है. इस रहस्यमयी बीमारी के कारण गांव में अभी तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से 3 बच्चे एक ही परिवार के है. चौथी मौत शनिवार की देर रात पीएमसीएच में इलाजरत बच्चे की हुई. रहस्यमयी मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मामला दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत के कटहलबाड़ी गांव की है.
अब तक चार बच्चों की मौत
बता दें कि पिछले दिनों कटहलबाड़ी में एक ही परिवार के 3 बच्चों की अचानक मौत हो गई थी. अचानक हो रही मौत से गांव वाले सदमे में हैं. हैरानी की बात यह है कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग भी मौतों के वजह का पता नहीं लगा सकी है.
गांव में इस रहस्यमयी बीमारी से चौथे बच्चे की मौत शनिवार को हुई, जिसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए पटना रेफर किया गया था. पटना के पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. रविवार को बच्चे का शव लेकर उसके परिजन अपने घर लौट आए.
गांव में लगा हेल्थ कैंप
रहस्यमयी बीमारी से कटहलबाड़ी गांव में चार बच्चों की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत है. वहीं, स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की टीम गांव का दौरा भी करने पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. साथ ही रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और प्रशासन की ओर हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को बताया RSS से भी खतरनाक, कहा- BJP और संघ की शह पर मस्जिदों पर फहराया जाता है झंडा
जांच के बाद चलेगा बीमारी का पता
मृतक बच्चों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, जब सैंपल की विस्तृत जांच होगी तभी इन मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. मौत की वजह अभी तक क्लियर नहीं हो सकी है लेकिन जांच संक्रामक रोग या अन्य संभावित कारणों पर चल रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही मौजूद है.
ये भी पढ़ें- ‘देश में गृह युद्ध कराना चाहती हैं कांग्रेस’, वाराणसी पहुंचे गिरिराज सिंह ने राहुल और अखिलेश पर बोला हमला
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें