Bangladesh Power Supply: अडानी पावर ने बांग्लादेश को बकाया बिजली बिल चुकाने के लिए चार दिन का समय दिया है. कंपनी पहले ही बांग्लादेश की बिजली आपूर्ति आधी कर चुकी है. समूह की कंपनी अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) ने 846 मिलियन डॉलर (करीब 7,118 करोड़ रुपये) बकाया न चुकाने के कारण यह कदम उठाया है.

बांग्लादेश पावर ग्रिड के आंकड़ों के अनुसार, एपीजेएल ने गुरुवार रात से बिजली आपूर्ति में कटौती कर दी है. इस कटौती के कारण बांग्लादेश को एक रात में 1,600 मेगावाट से अधिक बिजली की कमी का सामना करना पड़ा. 1,496 मेगावाट का बांग्लादेशी प्लांट अब 700 मेगावाट पर काम कर रहा है.

बांग्लादेश ने कहा- भुगतान इसलिए बकाया है क्योंकि कंपनी ने शुल्क बढ़ा दिए

बांग्लादेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कहा कि हमने पुराने बिल चुका दिए हैं, लेकिन जुलाई से अडानी के शुल्क में हर हफ्ते 22 मिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है. जबकि पीडीबी करीब 18 मिलियन डॉलर का भुगतान कर रहा है, जिसके कारण बकाया राशि बढ़ती जा रही है.

Bangladesh Power Supply: अडानी पावर अप्रैल 2023 से बांग्लादेश को बिजली बेच रही है

अडानी पावर लिमिटेड (एपीएल) ने 10 अप्रैल, 2023 से अपने पावर प्रोजेक्ट के जरिए बांग्लादेश को बिजली निर्यात करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत 25 साल के लिए गोड्डा पावर प्लांट से बांग्लादेश को बिजली आपूर्ति करने के लिए 2017 में एक डील साइन की थी.

Bangladesh Power Supply: साढ़े तीन साल में शुरू हुआ प्लांट

पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद गौतम अडानी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा, ‘1600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के फुल लोड स्टार्ट और हैंडओवर के मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.

मैं भारत और बांग्लादेश की समर्पित टीमों को सलाम करता हूं, जिन्होंने कोविड का सामना करने के बावजूद साढ़े तीन साल के रिकॉर्ड समय में प्लांट को चालू किया.’