Bihar Politics: उप चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज है. इस बीच
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रदेश कमेटी में कई बड़े बदलाव किए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रिंस राज पासवान ने बीते शनिवार (02 नवंबर) को ही प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों की सूची जारी की है.
केशव सिंह को प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी
पार्टी में केशव सिंह को फिर से प्रधान महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, विधान पार्षद भूषण कुमार पार्टी के बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष बनाए गए हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बताय कि, पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह, पूर्व सांसद चंदन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज पासवान के बीच हुई बैठक के बाद प्रदेश कमेटी में कई बदलाव किए गए हैं. इस कमेटी में कई नए चेहरों को जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस मंदिर में मिलती है सरकारी नौकरी, सुबह-शाम लगती है सैकड़ों छात्रों की भीड़
एनडीए की बैठक में नहीं मिला था बुलावा
बता दें कि हालही में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी को नहीं बुलाया गया था, जिसके बाद से पार्टी और पार्टी प्रमुख पशुपति पारस को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं, इस बीच अब आरएलजेपी ने भी प्रदेश कमेटी का पुनर्गठन करते हुए चुनाव के लिए कमर कसती हुई दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार के इस गांव में रहस्यमयी बीमारी से मचा कोहराम, अब तक 4 बच्चों की मौत, एक ही परिवार के 3 बच्चे शामिल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें