रायपुर। शिरडी के साईं पर हजारों भजन यूट्यूब में भरा पड़ा है. लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में निर्मित साईं भजन यूट्यूब में धूम मचा रहा है. छत्तीसढ़ के कलाकारों की ओर से निर्मित साईं भजन का शूट राजधानी रायपुर के मुक्तांगन में हुआ. भजन-ग़ज़ल गायक पं. विवेक शर्मा के इस एल्बम का जादू चलते दिख रहे है. इस एल्बम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि गीतकार भी छत्तीसगढ़ के हैं, संगीतकार भी और पूरी शूटिंग भी यहीं पर हुई है. लेकिन एल्बम को देखकर आपकों कहीं ये एहसास नहीं होगा कि ये एल्बम सच में यहीं का ही है. क्योंकि साईं भजन की गायकी से लेकर फिल्मांकन सबकुछ लाजवाब है.
पहली बार साईं भजन में मराठी और छत्तीसगढ़ी की जुगलबंदी भी इसमें की गई है. जिसमें संगीत से लेकर शब्दों तक इस्तेमाल हुआ है. यह एक बेहतरीन प्रयोग जिससे यह भजन और बेहतरीन बन पड़ा है. 24 जनवरी अभिषेक म्यूजिक वर्ल्ड की ओर से तैयार साईं भजन(लावणी) वीडियो एल्बम का विमोचन पद्मश्री अनुज शर्मा और भागवाताचार्य पं. युगल शर्मा ने किया. विमोचन कार्यक्रम में स्टूडियो की पूरी टीम के साथ विशेष रूप से निलेश शर्मा, अरविन्द नायक और गायक विवेक शर्मा के पिता पं. घनशयाम शर्मा मौजूद रहे. एल्बम निर्माता ए. पाठक ने इस मौके पर सभी का आभार जताते और बधाई देते हुए है कि उम्मीद है हमेशा की तरह आप लोगों ने मुझे प्यार दिया है वो इसमें भी दें ! साई राम !!
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wbswRhZI-v4[/embedyt]