रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले की पुलिस ने मनावर में दो घरों में चल रहीं अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियों पर छापा मार कार्रवाई कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध 13 देशी कट्टे, 2 पिस्टल व अवैध हथियार बनाने के उपकरण कुल मशरूका कीमत एक लाख 70 हजार बरामद करने में सफलता हासिल की है।
मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि, सिंघाना का रहने वाले हरजीतसिंह व सतनाम सिंह सिकलीगर अपने घरों में अवैध हथियारों का निर्माण पर तस्करी के कार्य में संलिप्त है। जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी अनु बेनीवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वर सिंह चौहान द्वारा अलग-अलग 2 टीमों का गठन किया गया। एक टीम के द्वारा हरजीतसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घऱ दबिश देकर घऱ के अंदर से अवैध हथियार निर्माण करते आरोपी हरजीतसिंह चावला, दयासिंह भाटिया व जितेन्द्रसिंह चावला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया।
वहीं दूसरी टीम द्वारा सूचना पर सतनामसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घर दबिश दी गई। जिसके घर के अंदर सतनामसिंह सिकलीगर, राजेन्द्र सिकलीगर, राजसिंह सिकलीगर व संजयसिंह सिकलीगर मिले, जो अवैध हथियार निर्माण कर रहे थे। जिनके कब्जे से एक हेण्डमेड देशी पिस्टल, दो मैग्जीन, एक देशी कट्टा एंव अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर कुल 4 आरोपियों की गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 862/24 धारा 25, 5, 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की गई, जिनकी निशादेही पर अवैध 12 देशी कट्टे, एक देशी पिस्टल को भी जब्त किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक