रामकुमार यादव, सरगुजा। अंबिकापुर में कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के घर पर कल रात बड़ा हमला हुआ. इस दौरान मारपीट में पार्षद को चोटें भी आईं. जिसके बाद उपजे विवाद के कारण देर रात रह-रहकर विवाद होता रहा. वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इस घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने में कांग्रेसियों का जमावड़ा देर रात तक रहा.
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात करीब 9 बजे के आसपास अंबिकापुर नगर निगम के कांग्रेस के पार्षद सतीश बारी के चांदनी चौक, मायापुर स्थित निवास में तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा नकाबपोश युवकों ने अचानक हमला कर दिया. उस समय पार्षद सतीश बारी अपने घर के बाहर खड़े थे. जिसके बाद पार्षद ने अपनी जांच बचाते हुए घर का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. लेकिन हमलावरों ने घर के बाहर की खिड़कियों, दरवाजों और वाहनों में तोड़फोड़ की. इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
मामले में पार्षद सतीश बारी ने बताया कि मोहल्ले के कुछ युवक शराब पीकर उनके घर के बाहर उनके साथ गाली-गलौच कर रहे थे. जिसका उन्होंने विरोध किया तो युवकों ने उनके घर पर हमला कर दिया गया. पार्षद ने कहा कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म हो गया है जिसके कारण ऐसी नौबत आ गई है.
कांग्रेसी पार्षद के घर में मारपीट और हमले की जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेसी नेताओं की भीड़ कोतवाली थाने में जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें हवालात में डाल दिया है. वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि शहर अपराधी अब निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी निशाना बना रहे हैं.
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक