Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को बूंदी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एक फील्ड ऑफिसर को 20 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. एसीबी के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि टीम ने इस मामले में आरोपी अधिकारी ललित कुमार पाराशर को पकड़ा.

शिकायतकर्ता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, फील्ड ऑफिसर ललित कुमार ने उनके पिता के नाम पर किसान समृद्धि ऋण मंजूर करने के बदले में 20 हजार रुपये की मांग की थी. अधिकारी द्वारा लगातार परेशान करने पर शिकायतकर्ता ने एसीबी को इसकी सूचना दी. आरोपी अधिकारी बूंदी के बड़ा नया गांव स्थित एसबीआई शाखा में कार्यरत था.
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कर कार्रवाई की योजना बनाई और सोमवार को आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें ये खबरें भी
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….


