इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा मेडिकल कॉलेज में पैर का ऑपरेशन कराने आई महिला रेशमबाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने ऑपरेशन थियेटर के बाहर जमकर हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि महिला स्वस्थ थी। लेकिन डॉक्टर की लापरवाही की वजह से जान गई है।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और परिजनों को शांत कराया। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि महिला मरीज के पैर का ऑपरेशन था। ऑपरेशन के दौरान ही हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। परिजनों के आरोप के बाद मेडिकल कॉलेज के डीन ने डॉक्टरों की एक समिति बनाकर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए है।
MP: एक ही परिवार के 4 बच्चों की गुजरात में मौत, खेलने के दौरान कार में हुए लॉक, दम घुटने से गई जान
खंडवा के सहेजला गांव की 55 वर्षीय रेशम बाई के पैर में चोट लगी थी। डॉक्टरों का कहना है कि जब ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन चल रहा था उसी समय उन्हें हार्ट अटैक आया। मरीज को रिकवर करने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं सकी।
इधर, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है। आक्रोशित परिजनों ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर ही हंगामा मचाया। मृतक महिला के पति छोटेलाल ने बताया कि वह अस्पताल में पिछले 18 दिन से अस्पताल में भर्ती थी। आज उनके पैर का ऑपरेशन होना था। पहले वह स्वस्थ थी।
मेडिकल कॉलेज के डीन संजय कुमार दादू ने इस मामले पर डॉक्टरों की एक जांच समिति बनाई है जो निष्पक्ष जांच करने के बाद अपने रिपोर्ट पेश करेगी। डीन ने कहा कि यदि कहीं कोई लापरवाही उजागर हुई तो जरूर कार्यवाही की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक