Rajasthan By Election: राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में ‘वन स्टेट-वन इलेक्शन’ योजना की रूपरेखा तैयार की जा रही है। हालांकि, इसका अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के बाद लिया जाएगा।
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई
मंत्री खर्रा ने चित्तौड़गढ़ में यूआईटी और नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों से इन मामलों का संज्ञान लेकर जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा, मंत्री ने नगर परिषद के आयुक्त रविंद्र सिंह और सभापति संदीप शर्मा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई के लिए चित्तौड़गढ़ के एसपी सुधीर जोशी को तलब किया और जांच को तेज करने के निर्देश दिए।
उपचुनाव में राजनीतिक माहौल गर्म
राजस्थान में आगामी सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है। सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे करते हुए प्रचार अभियान में जुट गए हैं। जहां एक ओर दल अपने कामकाज और वादों से जनता को लुभा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधियों की कमजोरियों को उजागर कर रहे हैं। मंत्री खर्रा ने भी इन उपचुनावों में सरकार की जीत का भरोसा जताया है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Reliance Jio IPO Launch Date: अभी आईपीओ लाने के मूड में नहीं है कंपनी, जानिए कब हो सकती है बाजार में एंट्री…
- Zeeshan Siddique ने इंटरव्यू में एक्टर्स को लेकर कही बड़ी बात, कहा- शाहरूख फैंमिली फ्रेंड हैं, लेकिन सलमान मेरा परिवार …
- मोहन कैबिनेट के फैसलेः असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 से बढ़कर हुई 50 साल, PSC और ESB में महिलाओं को 35% आरक्षण समेत कई प्रस्ताव पर लगी मुहर
- BREAKING : राज्योत्सव की तैयारी के दौरान बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आया शिक्षक, मौके पर हुई मौत…
- इस्कॉन की असामयिक रथ यात्रा पर पुरी गजपति बोले… बहुत हो गया, हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे