प्रतीक चौहान. रायपुर. शेयर मार्केट में कब कौन सा शेयर दौड़ लगा दे ये कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे तमाम एक्सपर्ट्स है जो शेयर के फंडामेंट्ल्स देखकर ही निवेश करते है, जो काफी हद तक सही भी है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बताने जा रहे है जिसने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 4,977.14% का रिर्टन दिया और अब खबर है कि इस कंपनी को 3 Billion का नया ऑर्डर मिला है. (Bharat Global Developers Ltd Share)

लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि कंपनी के प्रमोटर्स के पास कोई भी हिस्सेदारी नहीं है और न ही एफआईआई और डीआईआई के पास, इस कंपनी के 100% शेयर पब्लिक के पास है. हम बात कर रहे है Bharat Global Developers Ltd Share (BGDL) की. कंपनी ने एक्सचेंज को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक BGDL को मैककेन इंडिया एग्रो प्राइवेट लिमिटेड से 3 बिलियन रुपये का एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. कंपनी के शेयर की कीमत 10 नवंबर 2023 को 16.14 पैसे थी, जो अब बढ़कर 819.45 पैसे हो गया है. इतना ही नहीं कंपनी ने पिछले 5 दिनों में 34.31% का रिटर्न दिया है.

क्या और कहां से मिला है काम? (Bharat Global Developers Ltd Share)

भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी Bharat Global Developers Ltd’s AgriTech Division को पहला बड़ा ऑर्डर McCain India Agro Pvt Ltd से मिला है. कंपनी को 2,00,000 टन कुफरी अशोल आलू अगले 6 महीने में देने है. इस ऑर्डर की कीमत करीब 3000 करोड़ रुपये की है. कंपनी के नजरिए से अगर देखें तो एग्रीकल्चर सेक्टर में अब उसकी स्थिति पहले से मजबूत हो जाएगी. भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड एग्रीकल्चर सेक्टर के सप्लाई चेन में काफी महत्वपूर्ण है. बता दें, भारत ग्लोबल डेवलपर्स लिमिटेड का पहले का नाम Kkrrafton Developers Ltd था.