स्टार क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से शादी के बाद वो दो क्यूट बच्चों के पापा बन गए हैं. जिसके बाद वो अपने घर-संसार को संवारने में लगे हैं.
बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के पॉवर कपल्स में से एक हैं, दोनों ही अपनी-अपनी दुनिया के दिग्गज हैं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को काफी निजी रखते हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
साल 2017 में कोहली-अनुष्का की हुई थी शादी
बता दें कि लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शादी की थी. लेकिन बड़ी बात तो ये है कि अनुष्का से प्यार करने वाले विराट की फेवरेट अभिनेत्री अनुष्का कभी नहीं थीं, बल्कि वो तो 90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली ‘करिश्मा कपूर’ के दीवाने थे. एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया था कि ‘वो करिश्मा की क्यूटनेस पर फिदा थे और उनकी फिल्में हमेशा दो से तीन बार देखा करते थे. उन्होंने करिश्मा को कंपलीट पैकेज कहा था.’
‘एक्टिंग, डॉसिंग, ब्यूटी और कॉमेडी में परफेक्ट’
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये भी कहा था कि ‘करिश्मा एक्टिंग, डॉसिंग, ब्यूटी और कॉमेडी में परफेक्ट हैं, अब उनकी नीली-नीली आंखें हैं तो मैं क्या करूं.’ हालांकि ये उन दिनों की बात है, जब कोहली 22-23 साल के हुआ करते थे. आज वो खुद सुपरस्टार हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए उनके फैंस कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन लिस्ट में लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
एक नजर कोहली के विराट करियर पर
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 13,000 रन पूरे करने का कारनामा किया है.
कोहली के नाम वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.
कोहली ने वनडे में अब तक 295 मैचों में 13906 रन बनाए हैं.
कोहली के नाम वनडे में 50 शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
टी 20 में भी अभी तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4000 से अधिक रन बनाए हैं.
विराट कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार पांच टेस्ट सीरीज़ में 500 से अधिक रन बनाए.
विराट ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने एक साल में 11 शतक लगाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक