अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में 10 हाथियों की मौत से मचे बबाल के बीच बांधवगढ़ में विचरण कर रहे हाथियों का एक दल शहडोल जिले के ब्यौहारी की ओर रुख कर दिया। पिछले कुछ दिनों से लगभग 10 हाथियों का एक दल ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है।
शहडोल संभाग के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कथित तौर पर कोदो की फसल खाने से 10 हाथियों के मौत को लेकर देश में बबाल मचा है। इस दौरान हाथियों ने दो किसानों को भी मौत घाट उतार दिया था, जिसके बाद बेकाबू हाथी यहां वहा पलायन कर रहे है, इसी प्रकार बांधवगढ़ के हाथियों का दल खाने की तलाश में बांधवगढ़ से लगे शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में दस्तक दे दी है। हाथियों का दल खाने की तलास में रिहायशी इलाकों में नजर आ रहे है, हाथियों के आने की खबर सुनकर क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा, वही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।
बता दें कि बीते साल हाथियों ने लगभग 6 से अधिक ग्रामीणों के एक-एक करके हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से हाथियों के प्रति लोगों में आज भी दहशत है। वही ये हाथियों का दल छत्तीसगढ़ से होकर ब्यौहारी होते हुए उमरिया बांधवगढ़ पहुंचा था। जिसके बाद से क्षेत्र में हाथियों की संख्या बढ़ गई, जिससे अक्सर हाथी खाने की तलाश में कभी बांधवगढ़ तो कभी शहडोल के ब्यौहारी में विचरण करते रहते है।
वही इस मामले में शहडोल सीसीएफ अजय पांडेय का कहना है कि ब्यौहारी के आसपास हाथियों का मूवमेंट है, यहां उनका मूवमेंट रहता है, बफर से लगा हुआ एरिया है तो हाथी आते-जाते रहते है, कही स्टेंसंड नहीं है। अभी तक कोई नुकसानी की खबर नहीं है। हाथियों के मूवमेंट पर पूरी निगरानी बनाए हुए है। पता नहीं किस समूह के हाथी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक