Virat Kohli Net worth: विराट कोहली टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हैं. 2008 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का करियर ऐतिहासिक रहा है. विराट ने 16 साल के करियर में एक तरफ जहां रनों की बारिश की तो वहीं दूसरी तरफ पैसे भी खूब कमाए हैं.
Virat kohli Net worth: विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. दुनिया भर से उन्हें प्यार और बधाई मिल रही है. विराट ने जिस अंदाज में रनों की बारिश की है वो कमाई के मामले में भी उतना ही तेज हैं. कोहली भारत के दूसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं. वो लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके 36वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं कि विराट कोहली की कुल संपत्ति कितनी है और क्रिकेट के अलावा वो कहां-कहां से कमाई करते हैं.
विराट कोहली का नाम भारतीय क्रिकेट में बड़ा माना जाता है. वे कमाई के मामले में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं. 2024 में उनकी कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपये आंकी गई थी. हालांकि, भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर का टैग अब अजय जडेजा के पास है, जिनकी कुल संपत्ति 1450 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
कहां-कहां से कमाई करते हैं विराट?
विराट की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट है. वे टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के लिए 6 लाख रुपये और टी20 के लिए 3 लाख रुपये प्रति मैच फीस के तौर पर पाते हैं. बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से उन्हें 7 करोड़ रुपये मिलते हैं. आईपीएल में उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये से अधिक है. इस बार उन्हें 21 करोड़ में रिटेन किया गया है. इसके अलावा कोहली ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पोस्ट से भी मोटी कमाई करते हैं.
Virat Kohli: प्रॉपर्टी और निवेश
विराट मुंबई में 34 करोड़ रुपये के एक आलीशान घर में रहते हैं. उनकी गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है. कोहली ने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों में निवेश भी किया है. इतना ही नहीं वो मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, Puma जैसे ब्रांड्स से भी जुड़े हुए हैं.
कार कलेक्शन और लग्जरी लाइफस्टाइल
विराट कोहली के पास कई महंगी और लग्जरी कारें हैं, जिनमें Audi Q7, Audi RS5, Audi R8 LMX, और Land Rover Vogue शामिल हैं. वो एक लग्जरी लाइफ जीते हैं.
Virat Kohli: परिवार में कौन-कौन है?
विराट ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी. यह कपल एक बेटे और एक बेटी के माता-पिता हैं. बेटी का नाम वामिका और बेटे का नाम अकाय कोहली है. फरवरी 2024 में, विराट दूसरी बार पिता बने थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक