भुवनेश्वर : नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाकर फायरिंग करने का आरोप सामने आने के बाद मंगलवार को भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, घटना सुबह करीब 9:45 बजे हुई और इस संबंध में खोरधा रोड कोचिंग कंट्रोल से सूचना मिली।
सूत्रों ने बताया कि भद्रक और बौदपुर सेक्शन के बीच ट्रेन नंबर 12816 नंदन कानन एक्सप्रेस के गार्ड ब्रेक पर कम से कम दो राउंड फायरिंग की सूचना मिली। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सतर्क करने के लिए तत्काल कदम उठाए गए।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “पीसी/आरपीएफ/जेजेकेआर को ट्रेन पर जाने का निर्देश दिया गया, जबकि पीसी/आरपीएफ/भद्रक को सरकारी रेलवे पुलिस सेवा (जीआरपीएस) और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया।”
- भंडारपदर मुठभेड़ अपडेट: मारे गए 10 वर्दीधारी नक्सलियों में से 6 की हुई पहचान, मड़कम मासा समेत कई बड़े इनामी शामिल
- कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पहले मारी गोली फिर चाकू से किया वार, जानें पूरा मामला?
- इंदौर में खाद्य विभाग की छापेमार करवाई: तिरुपति बेकर्स में मिली भारी गड़बड़ी, गोडाउन किया सील
- कांग्रेस विधायक का विवादित पोस्ट: CG में 10 नक्सलियों के एनकाउंटर के बाद जवानों का जश्न नहीं आया रास! कहा- आधुनिकरण के नाम पर आदिवासियों को मारकर जश्न मना रहे
- लखनऊ में दिलजीत का कॉन्सर्ट : फैंस पर चढ़ा पंजाबी गानों का खुमार, जमकर थिरके पंजाबी सिंगर