Chhath Puja 2024: राजधानी पटना में लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. जिला प्रशासन की ओर से छठ घाट की साफ-सफाई समेत छठ व्रतियों के लिए कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. इस बीच प्रशासन की ओर से एक और बड़ी पहल की गई है. अब घाट पर जाने से पहले ही आप घर बैठे वहां की सारी डिटेल्स वेबसाइट और ऐप से देख सकते हैं. सोमवार (04 नवंबर) को पटना डीएम एवं एसएसपी की ओर से संबंधित वेबसाइट और ऐप का लोकार्पण किया गया.
घाट-पार्किंग समेत मिलेगी पूरी जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से जो वेबसाइट बनाया गया है उसका लिंक www.chhathpujapatna.in है. खास बात ये है कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी किया जा सकता है. वेबसाइट एवं ऐप पर छठ पूजा से संबंधित सभी जानकारी जैसे घाट एवं पार्किंग स्थल, पार्किंग स्थल, घाट तक जीपीएस नेविगेशन की सुविधा, खतरनाक/अनुपयोगी घाटों की सूची, तालाबों की सूची, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पदाधिकारी का संपर्क संख्या, शिकायत-सुझाव आदि की सुविधा उपलब्ध है.
पटना में 102 घाटों पर होगा छठ
बताते चलें कि पटना के दानापुर से लेकर दीदारगंज तक छोटे-बड़े कुल 114 घाट हैं. इनमें 102 घाट छठ करने लायक हैं, जिन्हें जिला प्रशासन की ओर से तैयार किया गया है. इन घाटों पर श्रद्धालु छठ करने के लिए जा सकते हैं. वहीं, 5 घाटों को खतरनाक घोषित किया गया है, जबकि 7 घाटों को अनुपयोगी घोषित कर दिया गया है. 102 गंगा घाटों के अलावा 63 तालाब और 45 पार्कों में भी छठ पूजा के लिए तैयारी की गई है.
ये भी पढ़ें- Khagaria Murder: पेट चीरा…आंखें निकाली, जमीन में गाड़ा शव, खगड़िया में सोना कारोबारी की निर्मम हत्या
पटना में ये घाट खतरनाक घोषित
जिला प्रशासन द्वारा जिन 5 घाट को खतरनाक घोषित किया गया है, उनमें बांस घाट, राजापुर पुल घाट, एलसीटी घाट, पहलवान घाट और बुद्ध घाट शामिल हैं. वहीं, इनके अलावा, जो 7 घाट अनुपयोगी घाट हैं उनमें टीएन बनर्जी घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट, अदालत घाट, गुलबी घाट, भरहरवा घाट और करनाल गंज घाट शामिल हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें