तरनतारन : तरनतारन में दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। यहां एक फैक्ट्री मालिक से बड़ी रकम की फिरौती मांगी गई, जब उसने फिरौती नहीं दी तो बदमाशों ने उनके घर में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद घर वाले दहशत में आ गए हैं। यह घटना फोकल प्वाइंट बस स्टैंड तरनतारन की है, जहां सुबह फायरिंग हुई है।
बताया जा रहा है कि 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए व्यवसाई के पास फोन आया था। इसके बाद आज सुबह 6 बजे जब वह अपनी इन्वर्टर बैटरी की फैक्ट्री के सामने अपने घर पर मौजूद था। उसी समय बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी सहम गया है। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह अज्ञात बदमाश कौन थे और उन्होंने किस मंशा के साथ फायरिंग की है। जानकारों का कहना यह भी हो सकता है कि यह सिर्फ डराने के लिए फायरिंग कर रहे हो सकती है। वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में चौकसी बरती हुई है। परिवार के लोग मीडिया से बात करने को तैयार नहीं है। इस वारदात की सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना सिटी तरनतारन की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचते हुए आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
- Rajasthan News: नाबालिग से बलात्कार के दो मामलों में सुनाया आदेश, पॉक्सो अदालत ने खारिज की जमानत याचिकाएं
- योगी सरकार के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही जनता, विकसित UP 2047 के लिए पूरे प्रदेश से मिले 42 लाख से ज्यादा सुझाव
- विदेशी धरती पर सक्रिय अपराधियों पर अब कसेगा शिकंजा : अमित शाह बोले – जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, सभी भगोड़ों को लाया जाए कानून के दायरे में
- मुख्यमंत्री साय ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, दीपावली से पहले मिलेगा अक्टूबर माह का वेतन
- Bihar Top News 16 October 2025: लालू का बड़ा सियासी दांव, लोजपा ने उतारे अपने उम्मीदवार, शाह देंगे चुनावी रणनीति को धार, तेज प्रताप को मिला बहन का साथ, महागठबंधन में फूट के आसार, सीएम योगी की बिहार में हुंकार, बिहार में MP के सीएम, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…