मोहाली. अगर आपको भी अपना आधार कार्ड बनवाना है तो यह खबर आपके काम की है। लोगों को सुविधा देने के लिए मोहाली जिले में अब सप्ताह के सातों दिन आधार कार्ड बनाया जाएगा। इससे छुट्टी के दिन यानि कि रविवार को भी लोग कार्ड से जुड़े तमाम काम करवा पाएंगे।
जानकारी के अनुसार अब आधार अपडेट और 18 से कम उम्र के लिए नई एनरोलमेंट सेवाएं लोगों को देने के लिए मोहाली प्रशासन द्वारा सेवा केंद्र जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स मोहाली और सेवा केंद्र तहसील कांप्लेक्स डेराबस्सी में अन्य दिनों के साथ-साथ रविवार को भी सेवाएं देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.सी. आशिका जैन ने कहा कि आमतौर पर जिले में कार्यरत सभी 15 सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं दी जाती हैं, लेकिन मोहाली और डेराबसी में इन दो सेवा केंद्रों में रविवार को भी आधार कार्ड से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। सप्ताह की आखिरी छुट्टी के दिन आधार सेवा देने की शुरूआत खरड़ सेवा केंद्र पर भी मिलेगी। इसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और जो आधार कार्ड में अपडेट के काम पूरे नहीं हो पा रहे थे वह भी होंगे।

आपको बता दे कि आमतौर पर देखा जाता है कि आधार कार्ड में सुधार और जुड़ाव के लिए लोग परेशान रहते हैं, वर्किंग डे में अरविस क्लास लोगों को खासी परेशानी होती है, ऐसे में रविवार को भी यह सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यहां पर रविवार के दिन भी आधार कार्ड में अपडेट किया जा रहा है, जिसके बाद से लोगों को आसानी होने लगी है।
- MPPSC 2023 का फाइनल Result जारी: टॉप 5 में लड़कों का दबदबा, 13 लड़कियां बनीं DSP, किसान के बेटे अजीत मिश्रा ने किया टॉप, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- Bihar Top News 08 november 2025: राजद और कांग्रेस पर भड़की अनुप्रिया, शपथ ग्रहण में ही आऊंगा, सीएम की कुर्सी गिफ्ट की, दूसरे चरण का थमेगा प्रचार, नीतीश कुमार की जनसभा में हादसा टला, राजनाथ सिंह की फिसली जुबान, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- अब जीवन भर फील्ड मार्शल रहेंगे मुनीर.. पाकिस्तान ने पेश किया संविधान संशोधन विधेयक, “CDF” बनाने की तैयारी
- CM डॉ. मोहन का सभी कलेक्टरों को निर्देश, कहा- जिलों में हो गरिमामय जनजातीय गौरव दिवस, होंगे भव्य आयोजन
- BIG BREAKING: फरार हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्वालियर से किया गिरफ्तार, लाया जा रहा रायपुर
