मोहाली. अगर आपको भी अपना आधार कार्ड बनवाना है तो यह खबर आपके काम की है। लोगों को सुविधा देने के लिए मोहाली जिले में अब सप्ताह के सातों दिन आधार कार्ड बनाया जाएगा। इससे छुट्टी के दिन यानि कि रविवार को भी लोग कार्ड से जुड़े तमाम काम करवा पाएंगे।

जानकारी के अनुसार अब आधार अपडेट और 18 से कम उम्र के लिए नई एनरोलमेंट सेवाएं लोगों को देने के लिए मोहाली प्रशासन द्वारा सेवा केंद्र जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स मोहाली और सेवा केंद्र तहसील कांप्लेक्स डेराबस्सी में अन्य दिनों के साथ-साथ रविवार को भी सेवाएं देंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.सी. आशिका जैन ने कहा कि आमतौर पर जिले में कार्यरत सभी 15 सेवा केंद्र सोमवार से शनिवार तक आधार कार्ड से संबंधित सेवाएं दी जाती हैं, लेकिन मोहाली और डेराबसी में इन दो सेवा केंद्रों में रविवार को भी आधार कार्ड से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। सप्ताह की आखिरी छुट्टी के दिन आधार सेवा देने की शुरूआत खरड़ सेवा केंद्र पर भी मिलेगी। इसे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और जो आधार कार्ड में अपडेट के काम पूरे नहीं हो पा रहे थे वह भी होंगे।

आपको बता दे कि आमतौर पर देखा जाता है कि आधार कार्ड में सुधार और जुड़ाव के लिए लोग परेशान रहते हैं, वर्किंग डे में अरविस क्लास लोगों को खासी परेशानी होती है, ऐसे में रविवार को भी यह सुविधा मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यहां पर रविवार के दिन भी आधार कार्ड में अपडेट किया जा रहा है, जिसके बाद से लोगों को आसानी होने लगी है।