बठिंडा : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि भारत सरकार कनाडा की सरकार से बात कर इस मसले का हल निकाले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सी.एम. मान ने कहा कि कनाडा पंजाबियों का दूसरा घर है। आज पंजाब के गांवों के हर दूसरे घर का व्यक्ति विदेश में है। उन्होंने कहा कि पंजाबी जहां भी काम करते हैं मेहनत से करते हैं। अगर कोई ऐसा काम करता है तो इससे सारे पंजाबियों पर उंगली उठती है। धार्मिक स्थानों में ऐसी घटना होने से सभी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है। इसके लिए केंद्र सरकार को सोचना चाहिए और अहम कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ‘काफी चिंतित’ है। ओटावा स्थित भारतीय हाई कमीशन ने भी सोमवार को एक कड़ा बयान जारी कर हिंदू सभा मंदिर पर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा हाल में किए गए हमले की निंदा की।

यह है घटना
बता दें कि रविवार को ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की लोगों से झड़प हो गई थी। पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया था कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और घटना के कुछ वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए थे।
- ODRAF टीम ने किया बालासोर और मयूरभंज में 8,000 से अधिक लोगों का रेस्क्यू
- बीएमसी ने सुरक्षा भंग होने पर की बैठक, 4 सुरक्षा गार्ड बर्खास्त
- पेयजल संकट से जूझ रहे 50 गांव : विधायक ने भूख हड़ताल की मांगी अनुमति, नहीं मिली तो PHE कार्यालय के सामने दिया धरना
- ‘भोजन शुद्ध होना चाहिए…’, CM धामी ने ‘नेम प्लेट’ विवाद को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
- खेत में नग्न अवस्था में मिली किसान की लाश: शरीर पर चोट के निशान, 3 महिला समेत 6 गिरफ्तार, ये है पूरा मामला