बठिंडा : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि भारत सरकार कनाडा की सरकार से बात कर इस मसले का हल निकाले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सी.एम. मान ने कहा कि कनाडा पंजाबियों का दूसरा घर है। आज पंजाब के गांवों के हर दूसरे घर का व्यक्ति विदेश में है। उन्होंने कहा कि पंजाबी जहां भी काम करते हैं मेहनत से करते हैं। अगर कोई ऐसा काम करता है तो इससे सारे पंजाबियों पर उंगली उठती है। धार्मिक स्थानों में ऐसी घटना होने से सभी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है। इसके लिए केंद्र सरकार को सोचना चाहिए और अहम कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ‘काफी चिंतित’ है। ओटावा स्थित भारतीय हाई कमीशन ने भी सोमवार को एक कड़ा बयान जारी कर हिंदू सभा मंदिर पर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा हाल में किए गए हमले की निंदा की।

यह है घटना
बता दें कि रविवार को ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की लोगों से झड़प हो गई थी। पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया था कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और घटना के कुछ वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए थे।
- लापरवाह अफसरों पर कलेक्टर का एक्शन : 21 अधिकारियों को शोकॉज नोटिस, 7 दिन में समाधान के निर्देश
- विजय शाह पर कब होगी कार्रवाई ? मंत्री के अमर्यादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने दागे कई सवाल, जबलपुर में प्रदर्शन, मंत्री राकेश ने कही ये बात
- जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष बने डॉ. रेशम सिंह, नई कार्यकारिणी का भी हुआ गठन
- 1 लड़की, 6 लड़के और हैवानियत का खेलः खेत में मंगेतर के सामने दरिदों ने मिटाई हवस की प्यास, बनाया VIDEO और…
- उमरिया में चोरों के हौसले बुलंद: कलेक्टर परिसर में खड़ी कार का शीशा तोड़ा, कैश और Gold पर किया हाथ साफ