बठिंडा : पंजाब के सी.एम. भगवंत मान ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसका विरोध करते हुए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह मांग करते हैं कि भारत सरकार कनाडा की सरकार से बात कर इस मसले का हल निकाले ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
सी.एम. मान ने कहा कि कनाडा पंजाबियों का दूसरा घर है। आज पंजाब के गांवों के हर दूसरे घर का व्यक्ति विदेश में है। उन्होंने कहा कि पंजाबी जहां भी काम करते हैं मेहनत से करते हैं। अगर कोई ऐसा काम करता है तो इससे सारे पंजाबियों पर उंगली उठती है। धार्मिक स्थानों में ऐसी घटना होने से सभी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती है। इसके लिए केंद्र सरकार को सोचना चाहिए और अहम कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह कनाडा में अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर ‘काफी चिंतित’ है। ओटावा स्थित भारतीय हाई कमीशन ने भी सोमवार को एक कड़ा बयान जारी कर हिंदू सभा मंदिर पर ‘भारत विरोधी’ तत्वों द्वारा हाल में किए गए हमले की निंदा की।

यह है घटना
बता दें कि रविवार को ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर में खालिस्तानी झंडे लेकर आए प्रदर्शनकारियों की लोगों से झड़प हो गई थी। पील क्षेत्रीय पुलिस ने रविवार को बताया था कि ब्रैम्पटन के एक मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और घटना के कुछ वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े नजर आए थे।
- टिकट के लिए अब काउंटरों पर लगने की जरूरत नहीं! नॉर्दर्न रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों के लिए किए विशेष इंतजाम
- Dhanteras 2025 : धनतेरस में सोना चांदी के अलावा ये चीजें खरीदना भी होता है शुभ, आप भी कर ले नोट …
- समय पर CPR देकर बचाई थी BJP विधायक की जान, मोहन सरकार ने पुलिसकर्मी को दिया आउट ऑफ टर्न प्रमोशन, कैबिनेट में हुआ फैसला
- 17 साल बाद ऐसा धमाका ! 1140 का IPO सीधे 1715 पर, LG Electronics ने रचा नया रिकॉर्ड …
- झारखंड में अब शराब के हर एक बोतल की होगी निगरानी, दुकानों में CCTV भी होगा अनिवार्य : बातचीत भी होगी रिकॉर्ड