MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज मंगलवार 5 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

मोहन कैबिनेट के फैसलेः असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 से बढ़कर हुई 50 साल, PSC और ESB में महिलाओं को 35% आरक्षण

मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगी है। मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की उम्र 40 साल थी, उसे बढ़कर 50 साल कर दिया गया है. नए कॉलेज खुल रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है. पैरामेडिकल काउंसिल जो भारत सरकार ने बनाया उसके नए रूल नहीं आ पाए हैं इसलिए पैरामेडिकल काउंसिल रिसेट किया गया है जिससे 23-24 से 24- 25 में एडमिशन करके संचालित किया जा सके। एडमिशन और परीक्षाएं हो सके यह भी कैबिनेट तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है. सतपुरा सारणी में ताप विद्युत गृह पुरानी इकाइयों को 410 मेगावाट की दो थी. 820 यूनिट को डी कमीशन किया जाएगा. डी कमीशन करके थर्मल पावर प्लांट बनाया जाएगा. 660 मेगा पावर प्लांट बनाया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर

तो इस वजह से हुई थी बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत: रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट में जहरीला कोदो उनकी मौत की वजह बताया गया है। विसरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार यह भी पता चलता है कि बड़ी मात्रा में खराब कोदो के पौधे खाए गए थे, जिससे उनकी जान गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

MP DSP POSTING: 11 नवनियुक्त उप पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना

गृह विभाग के लिए आयोजित उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) चयन परीक्षा 2021 में चयनित 11 नवनियुक्त DSP की पोस्टिंग कर दी गई है। अरुण कुमार द्विवेदी और मयंक राय भोपाल पुलिस रेडियो मुख्यालय में सेवाएं देंगे। जितेंद्र पाटीदार मुरैना पुलिस रेडियो रेंज में पदस्थ किए गए हैं। वहीं संजय कुमार भोपाल पुलिस रेडियो रेंज में रहेंगे। लोकेश कुमार जाटव को इंदौर पुलिस रेडियो प्रशिक्षण शाला में पदस्थ किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी कैंपस से संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तारः जासूसी की आशंका

राजा रमन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (RRCAT) के कैंपस में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को असिस्टेंट पोस्टल अधिकारी बताकर परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। जासूसी का शक होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली, जिसमें रक्षा मंत्रालय के दो आईडी कार्ड बरामद हुए। यहां पढ़ें पूरी खबर

लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर हाईकोर्ट सख्त

कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर हाईकोर्ट सख्त हुआ है। मामले में एमपी हाईकोर्ट ने यूट्यूब, X (एक्स) और मेटा प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस तरह से लाइव स्ट्रीमिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर रोक लगाई है। मीडिया हाउसों को भी हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

महाकाल मंदिर के गार्ड पर जानलेवा हमला

मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन में महाकाल मंदिर के गार्ड पर जानलेवा हमला हुआ है। बाइक सवार तीन बदमाश चाकू से ताबड़तोड़ वार कर फरार हो गए। इस हमले का CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को बड़ी सौगात, अब केंद्र के बराबर मिलेगा महंगाई भत्ता

केंद्र सरकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने भी केंद्र अखिल भारतीय सेवा को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने अधिकारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है। मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अफसरों को केंद्र के बराबर 53 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

लोकायुक्त का छापा: नगर निगम कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ाया कर्मचारी

राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोकायुक्त (Lokayukta Raid) ने छापामार कार्रवाई की है। माता मंदिर स्थित नगर निगम (Municipal council) कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पेंशन प्रकरण में नाम ट्रांसफर करने के एवज में घूस मांगी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर

गजराज की मौत के बाद दर्जनों मवेशी बीमार, मृत हाथियों की तरह दिखे लक्षण

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत का मामला थमा नहीं कि अब पालतू मवेशियों के बीमार होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कोदो की फसल खाने से 20 से 25 भैंसें और गाय बीमार हो गई। सभी में मृत जंगली हाथियों की तरह लक्षण दिखाई देने लगे। मामला मानपुर बफर क्षेत्र के लखनौटी और उर्दना गांव का है। यहां पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली NCR की तरह बनेगा Bhopal SCR

 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का विकास अब आसपास के जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर स्टेट कैपिटल रीजन यानी एससीआर के रूप में होगा. भविष्य के भोपाल का गठन एनसीआर की तर्ज पर करने के लिए टीम गठित करने की कवायद शुरू हो गई है. टीम हानि-लाभ के साथ एरिया चयन और चुनौतियों का अध्ययन करने के साथ दिल्ली जाकर एससीआर गठन की प्रक्रिया समझेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर

मोहन भागवत के रूट पर हथियार लेकर बैठे थे युवक, राइफल समेत कारतूस जब्त

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ.मोहन भागवत के रूट पर कार में राइफल लेकर बैठे चार युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों एक कार में राइफल लेकर बैठे हुए थे। पुलिस ने उनसे 315 बोर की राइफल और 4 कारतूस जब्त किए हैं। वीआईपी रास्ते पर हथियार के साथ मौजूदगी की वजह पूछी तो एक युवक ने बताया कि राइफल उसके पिता की है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सांसद शंकर लालवानी तुर्की में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

सांसद शंकर लालवानी तुर्की के इस्तांबुल में होने वाले वर्ल्ड क्लाइमेट पार्लियामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस विश्वस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ से जुड़ी संस्था कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रति वैश्विक प्रयासों को एक मंच पर लाना है। कार्यक्रम में 42 देशों के 80 से ज्यादा सांसद शामिल होंगे और यह आयोजन 8 से 10 नवंबर तक चलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

सेंट्रल जेल में मारपीटः खूंखार कैदी ने ISIS आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में दूसरे बंदी पर हथकड़ी से किया हमला

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सेंट्रल जेल में फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। सेंट्रल जेल के अंदर ही राजेश नाम के खूंखार कैदी ने आईएसआईएस (ISIS) आतंकियों से तार जुड़े होने के आरोप में जेल में बंद शाहिद पर हमला कर दिया। खूंखार कैदी राजेश पहले भी जेल के अंदर कई वारदात को अंजाम दे चुका है। ISIS से सम्बंध होने के आरोप में शाहिद को NIA ने जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था। घटना आज सुबह की है। गांधीनगर थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

गर्भवती पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंका

 मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक निर्दयी पति की घिनौनी करतूत सामने आई है। युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक कर उसे जान से मारने की कोशिश की। इस वारदात को अंजाम देने में पीड़ित महिला की सास और ननद ने भी साथ दिया। पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

मानवता शर्मसारः पत्नी गई मायके तो पति ने फीमेल डॉग से बनाए संबंध

पांढुर्णा के संतोषी माता वार्ड में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया। सोमवार रात करीब 8:30 बजे, वार्ड के निवासियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति को मादा श्वान के साथ अनैतिक संबंध बनाते हुए देखा। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और निराशा की लहर पैदा कर दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

एमपी में उपचुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: चुनाव आयोग ने विजयपुर एसडीएम को हटाया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की शिकायत पर विजयपुर एसडीएम को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर संज्ञान लिया है। इलेक्शन कमीशन की जांच में विजयपुर SDM और रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार पर लगे आरोप सही पाए गए है। सरकारी पद पर रहते हुए बीजेपी के पक्ष में काम करने की शिकायत पर कार्रवाई हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m