Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने बागी नेताओं (Rebel leader) पर बड़ा एक्शन लिया है। अनुशासनहीनता के आरोप में कई दिग्गज समेत 40 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाल (BJP Expelled 40 of its Leaders) दिया है। ये कार्रवाई 37 अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं के खिलाफ की गई है। इनमें से अधिकतर टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं या फिर बागियों की मदद कर रहे हैं।

US Presidential Election LIVE: अमेरिका में प्रचंड जीत की ओर डोनाल्ड ट्रंप, 198 सीटों पर बनाई लीड, कमला 99 पर आगे, बहुमत के लिए चाहिए 270 सीट

पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वालों में जो दो सबसे बड़ा नाम हैं, वो हैं हीना गावित (नंदुरबार) और ए टी पाटिल (जलगांव).  हीना जहां नंदुरबार से चुनाव लड़ रही हैं तो एटी पाटिल जलगांव से मैदान में हैं।

CBI Raid Jharkhand: विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई का बड़ा एक्शन, झारखंड में 16 जगहों पर की छापेमारी…

हीना गावित नंदुरबार से 2014 और 2019 में सांसद रह चुकी हैं. इस साल हुए लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के गोवाल पाडवी से हार गईं थीं। अब उन्होंने विधायक के टिकट के लिए दावा ठोका था, लेकिन टिकट नहीं मिला। इससे नाराज होकर वह निर्दलीय ही उतर गईं। कुछ यही हाल एटी पाटिल का भी है। वह भी इस बार एलएलए के टिकट की आस में थे लेकिन पार्टी ने किसी और को उम्मीदवार बना दिया। ऐसे में उन्होंने मोर्चा खोल दिया. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में करीब 30 सीटों पर बीजेपी के बागी अब भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

Jharkhand VidhanSabha Chunav 2024: I.N.D.I.A गठबंधन का चुनावी घोषणापत्र जारी, महिलाओं और मध्यम वर्ग के लिए बड़े वादे…

कई बागी नेताओं को मनाने में सफल भी हुई भाजपा

बेशक बीजेपी के कई बड़े नाम इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और पार्टी की परेशानी बढ़ा सकते हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं ने कई सीटों पर अपने बागियों को अंतिम समय में मना लिया था. ऐसी कई सीटें हैं जहां से पार्टी से बागी होकर निर्दलीय पर्चा भर चुके नेताओं ने नाम वापस लेने की आखिरी तारीख पर पर्चा वापस ले लिया था. इन नामों में बीजेपी के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी सबसे बड़ा नाम हैं। गोपाल शेट्टी ने बोरीवली सीट से निर्दलीय पर्चा भरा था, लेकिन बाद में नाम वापस ले लिया। इनके अलावा सांगली सें बीजेपी के बागी शिवाजी डोंगरे ने भी नाम वापस ले लिया था। गढ़चिरौली से बीजेपी के बागी देवराव होली और गुहागर से बीजेपी के बागी नेता संतोष जैतापकर ने भी आखिरी समय में अपना पर्चा वापस ले लिया था।

Viagra: यौन क्षमता बढ़ाने युवक ने वियाग्रा का लिया ओवरडोज, नाबालिग से संबंध बनाने के दौरान ही हो गई मौत

महायुति गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया

बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से कार्रवाई की यह घोषणा उस समय की गई है जब भाजपा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से मिलकर बने महायुति गठबंधन ने अपना बहुप्रतीक्षित घोषणापत्र जारी किया है। इसमें महाराष्ट्र को “अभूतपूर्व समृद्धि और विकास” की ओर ले जाने के उद्देश्य से एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है।

Sharda Sinha Passes Away: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में विधानसभा चुनाव की सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को होंगे। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। 

‘भाभी के लिए अपशब्द सुनकर भी मुंह में दही जमाए बैठा है देवर…’, शिवराज सिंह चौहान का सीएम सीएम हेमंत सोरेन पर करारा वार- Shivraj Singh On Hemant Soren

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H