Sharda Sinha Death: पद्म भूषण और पद्म विभूषण शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आज बुधवार सुबह 9:40 की फ्लाइट से उनके पार्थिव शव को दिल्ली से पटना ले जाया जाएगा, जहां अंतिम दर्शन के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ कल गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होगा. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस बात की जानकारी दी है.
गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार
मनोज तिवारी ने बताया कि, ‘शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना में होगा. आज सुबह इंडिगो फ्लाइट से शव को पटना ले जाया जाएगा. कागजी प्रक्रिया में एयरपोर्ट पर डेढ़ से 2 घंटे का समय लग सकता है.’ उन्होंने बताया कि, ‘दोपहर 12 बजे के बाद शारदा सिन्हा के शव को अंतिम दर्शन के लिए पटना में रखा जाएगा, जहां उनके चाहने वाले और रिश्तेदार उनका अंतिम दर्शन करेंगे. इसके बाद कल गुरुवार को पटना में राजकीय सम्मान के साथ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.’ बता दें कि शारदा सिन्हा ने 72 वर्ष की उम्र में मंगलवार की देर रात को अंतिम सांस लीं.
राष्ट्रपति मुर्मू ने जताया दुख
बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘बिहार कोकिला के रूप में प्रसिद्ध गायिका डॉक्टर शारदा सिन्हा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. बिहारी लोक गीतों को मैथिली और भोजपुरी में अपनी मधुर आवाज़ देकर शारदा सिन्हा जी ने संगीत जगत में अपार लोकप्रियता पायी. आज छठ पूजा के दिन उनके मधुर गीत देश-विदेश में भक्ति का अलौकिक वातावरण बना रहे होंगे. उन्हें वर्ष 2018 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था. उनका सुमधुर गायन अमर रहेगा. मैं उनके परिवारजन एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं.’
ये भी पढ़ें- ‘पहिले-पहिले हम कइनी छठ माई बरती तोहार…’, अमर हुईं पद्मभूषण शारदा सिन्हा, PM मोदी और सीएम नीतीश ने जताया दुख
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें