Rajasthan Politics: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें खींवसर सीट सबसे चर्चित बन चुकी है। यहां से नागौर सांसद और खींवसर के पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल उम्मीदवार हैं, जिनके प्रचार में हनुमान बेनीवाल जुटे हुए हैं। बेनीवाल अपनी देसी शैली और जनता से सीधे जुड़ने वाली भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं।

मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर बेनीवाल का कटाक्ष मंगलवार को एक चुनावी रैली में बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भाजपा की मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर व्यंग्य किया। उन्होंने भजनलाल को पर्ची मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया, क्योंकि विधायक दल की बैठक में उनका नाम पर्ची से चुना गया था। बेनीवाल ने मजाक में कहा कि अगर वसुंधरा राजे में हिम्मत होती तो पर्ची में अपना नाम पढ़ देतीं और उसे खा जातीं।
वसुंधरा को सीएम पद की पर्ची सौंपी थी गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का चयन होना था। विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह एक पर्ची लेकर पहुंचे थे, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम लिखा था। उन्होंने वह पर्ची वसुंधरा राजे को सौंप दी थी, जो बैठक में उनके पास बैठी थीं।
पढ़ें ये खबरें भी
- आत्महत्या से टूट गया परिवार: मृतक की बेटियां SP से बोलीं- पिता लंबे समय से अवसाद में थे, सुसाइड नोट में उप-सरपंच पर प्रताड़ना का आरोप
- ‘राखी जिहाद’ या सिर्फ ‘सियासी स्टंट’! चांद-सितारे वाली राखी को लेकर साध्वी प्राची का विवादित बयान, जानिए इस्लाम से जोड़ते हुए क्या कहा?
- सर्पदंश से महिला की मौत: 7 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक पहुंचे ग्रामीण, बीजेपी सांसद फग्गन कुलस्ते के गोद लिए गांव में नहीं है रोड
- ढाबा संचालकों को पुलिस का अल्टीमेटम: अवैध गतिविधियों पर रोक के लिए हुई अहम बैठक, बंद करने का समय किया निर्धारित
- Uttarkashi Disaster : आपदा ने चारधाम यात्रा को किया प्रभावित! गंगोत्री में फंसे 300 श्रद्धालु, सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी टीम