Rajasthan Politics: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें खींवसर सीट सबसे चर्चित बन चुकी है। यहां से नागौर सांसद और खींवसर के पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल उम्मीदवार हैं, जिनके प्रचार में हनुमान बेनीवाल जुटे हुए हैं। बेनीवाल अपनी देसी शैली और जनता से सीधे जुड़ने वाली भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं।

मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर बेनीवाल का कटाक्ष मंगलवार को एक चुनावी रैली में बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भाजपा की मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर व्यंग्य किया। उन्होंने भजनलाल को पर्ची मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया, क्योंकि विधायक दल की बैठक में उनका नाम पर्ची से चुना गया था। बेनीवाल ने मजाक में कहा कि अगर वसुंधरा राजे में हिम्मत होती तो पर्ची में अपना नाम पढ़ देतीं और उसे खा जातीं।
वसुंधरा को सीएम पद की पर्ची सौंपी थी गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का चयन होना था। विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह एक पर्ची लेकर पहुंचे थे, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम लिखा था। उन्होंने वह पर्ची वसुंधरा राजे को सौंप दी थी, जो बैठक में उनके पास बैठी थीं।
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘हम न अमेरिकी हैं, न कभी होंगे…,’ ट्रंप के दावे पर ग्रीनलैंड में उबाल; अमेरिकी कब्जे के खिलाफ सड़कों पर उतरे हजारों लोग
- खतरे में डिजिटल इंडिया: बजट 2026 में बदल सकता है फ्री पेमेंट मॉडल, आखिर क्या है निर्मला ताई का प्लान
- अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी, आतिशी के खिलाफ कार्रवाई का किया अनुरोध
- कड़ी सुरक्षा के बीच दारोगा बहाली की लिखित परीक्षा शुरू, प्रशासनिक अधिकारी रहे मुस्तैद
- सिरपुर महोत्सव 2026 : बॉलीवुड-छालीवुड कलाकार देंगे मनमोहक प्रस्तुतियां, तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

