Rajasthan Politics: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिनमें खींवसर सीट सबसे चर्चित बन चुकी है। यहां से नागौर सांसद और खींवसर के पूर्व विधायक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल उम्मीदवार हैं, जिनके प्रचार में हनुमान बेनीवाल जुटे हुए हैं। बेनीवाल अपनी देसी शैली और जनता से सीधे जुड़ने वाली भाषण शैली के लिए जाने जाते हैं।
मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर बेनीवाल का कटाक्ष मंगलवार को एक चुनावी रैली में बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर भाजपा की मुख्यमंत्री चयन प्रक्रिया पर व्यंग्य किया। उन्होंने भजनलाल को पर्ची मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया, क्योंकि विधायक दल की बैठक में उनका नाम पर्ची से चुना गया था। बेनीवाल ने मजाक में कहा कि अगर वसुंधरा राजे में हिम्मत होती तो पर्ची में अपना नाम पढ़ देतीं और उसे खा जातीं।
वसुंधरा को सीएम पद की पर्ची सौंपी थी गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का चयन होना था। विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह एक पर्ची लेकर पहुंचे थे, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए भजनलाल शर्मा का नाम लिखा था। उन्होंने वह पर्ची वसुंधरा राजे को सौंप दी थी, जो बैठक में उनके पास बैठी थीं।
पढ़ें ये खबरें भी
- IPL 2025: नीलामी में सबसे पहले इन 12 धुरंधरों पर लगेगी बोली, आज ही मिलेगा सबसे महंगा प्लेयर! देखें लिस्ट
- Rajasthan News: खींवसर में पत्नी की हार पर बोले हनुमान बेनीवाल- भाजपा और कांग्रेस ने मिलकर हमारे खिलाफ चुनाव लड़ा
- पूजा के लिए मंदिर गई युवती पर चाकू से हमला, 112 की टीम ने घायल हालत में पहुंचाया अस्पताल…
- पुलिस कांस्टेबल मर्डर का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, चाकू घोंपकर की थी सिपाही की हत्या- Police Constable Murder Case
- UP BREAKING : संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पुलिस पर पथराव, स्थिति तनावपूर्ण