Article 370: बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) से आई है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा (J&K Assembly Session) में आर्टिकल 370 वापसी का प्रस्ताव पास हो गया है। इस दौरान विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस (सत्ता पक्ष) और बीजेपी (विपक्ष) के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। BJP विधायकों ने आर्टिकल 370 के प्रस्ताव की कॉपी विधानसभा में ही फाड़ दी।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली सरकार बनाने वाली नेशनल कांफ्रेंस ने अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग का प्रस्ताव आज विधानसभा में पारित कर दिया। भाजपा सदस्यों ने इसका जबरदस्त विरोध किया जबकि नेकां सरकार को समर्थन देने वाली कांग्रेस के सदस्य इस पर खामोश रहे।
इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस देने की मांग वाला प्रस्ताव सदन में पेश करने पर जोर दिया, जिसका बीजेपी के विधायकों ने विरोध किया था. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच में जोरदार बहस हुई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों के रुख से नाराज बीजेपी विधायकों ने प्रस्ताव की प्रतियां सदन में फाड़ कर हवा में फेंक दी। दूसरी तरफ एनसी, पीडीपी और कांग्रेस अवामी इत्तेहाद पार्टी पीपल्स कांफ्रेंस के विधायक बिल के समर्थन में हैं।
4 नवंबर को सदन में पेश किया था प्रस्ताव
दरअसल, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार (4 नवंबर 2024) को पीडीपी विधायक वहीद पारा ने धारा 370 को समाप्त करने के खिलाफ एक प्रस्ताव सदन में पेश किया था। विधायक वहीद पारा ने यह प्रस्ताव नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की विधानसभा का पहला अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद यह प्रस्ताव पेश किया था। पीडीपी विधायक ने अपने प्रस्ताव में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा फिर से बहाल करने की मांग है. इस बात को लेकर कल भी हंगामा हुआ था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें