Chhath Puja 2024: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का आज दूसरा दिन है. आज का दिन खरना का होता है. छठ में व्रती 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती हैं. खरना से ही व्रतियों के निर्जला व्रत की शुरुआत हो जाती है. पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को खरना किया जाएगा. कल मंगलवार 5 नवंबर से नहाय-खाय के साथ 4 दिनों का ये कठिन व्रत शुरू हुआ था.
खरना के दिन क्या होता है?
खरना के दिन छठ व्रती पूरे दिन उपवास पर रहती हैं और शाम को स्नान करने के बाद विधिवत छठी मैया की पूजा करती हैं. खरना की पूजा के बाद गुड़ की खीर और गेहूं के आटे से बनी रोटी को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर 36 घंटे का बिना अन्न-जल ग्रहण किए उपवास रखती हैं. इसे व्रत करने वाले व्यक्ति के खाने के बाद घर-परिवार के बाकी सदस्य खात तौर पर घर के बच्चों को खिलाया जाता है.
खरना के नियम
1- इस दिन मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर बनाई जाती है. इसके लिए पीतल के बर्तन का प्रयोग किया जाता है. यह खीर बहुत ही शुद्धता और पवित्रता के साथ बनाई जाती है. इसलिए मिट्टी के चूल्हे का प्रयोग किया जाता है. खीर के अलावा गुड़ की अन्य मिठाई, ठेकुआ और लड्डू आदि भी बनाए जाते हैं.
2- शाम में केले के पत्ते पर खीर, के कई भाग किए जाते हैं. उसपर अलग-अलग देवी देवताओं, छठ मैय्या, सूर्यदेव का हिस्सा निकाल उन्हें भोग लगाया जाता है. इसके बाद केला, दूध, बाकी पकवान भी उसके ऊपर रखे जाते हैं. फिर छठी मैया का ध्यान करते हुए अर्पित करने के बाद व्रती महिलाएं इसे ग्रहण करती हैं.
3- खरना की यह खास खीर सिर्फ और सिर्फ व्रती इंसान ही बनाता है. पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम के समय व्रती व्यक्ति इसी गुड़ की खीर का सेवन करते हैं. शाम के समय व्रत रखने वाला व्यक्ति कमरा बंद करके ही खीर का सेवन करता है. इसके बाद पूरा परिवार व्रती व्यक्ति से आशीर्वाद लेता है.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha funeral: शारदा सिन्हा के निधन पर बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, स्वर कोकिला के सम्मान में लिया ये फैसला
कल बनेगा महापर्व का प्रसाद
छठ पूजा का प्रसाद खरना के दिन नहीं बनता है. इसकी तैयारी भले ही पहले से कर ली जाए लेकिन छठ के पकवान और ठेकुआ आदी पहले अर्घ्य के दिन सुबह के समय में तैयार किया जाता है. इसे पकाने या बनाने की जिम्मेदारी भी व्रत करने वाले व्यक्ति या घर की महिलाओं पर होता है.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha funeral: ‘संयोग कहे या विधाता की देन’, पटना के इस घाट पर पंचतत्व में विलीन होंगी शारदा सिन्हा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें