अमृतसर. पराली जलाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार की 1200 करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग ठुकरा दी है। पंजाब सरकार ने किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए इस राशि की आवश्यकता जताई थी ताकि पराली जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके। केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा की तरह अपने बजट से ही किसानों को सहायता प्रदान कर सकती है। इस निर्णय के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र के इस कदम की आलोचना की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर कंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पराली का मुद्दा नया नहीं है, लेकिन भगवंत मान सरकार के आने के बाद से पंजाब सरकार ने किसानों को पराली न जलाने के लिए लगातार प्रेरित किया है। कंग ने बताया कि उनकी सरकार केंद्र से 1200 करोड़ रुपये की सहायता मांग रही थी, ताकि पराली प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था हो सके, लेकिन इस मांग को ठुकरा दिया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पंजाब के हितों के खिलाफ काम कर रही है। भाजपा द्वारा धान की फसल की लिफ्टिंग को लेकर किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कंग ने कहा कि यह साफ दिखाता है कि भाजपा पंजाब के हक में नहीं बल्कि विरोध में काम कर रही है।
- ‘कांग्रेस-राजद का गठबंधन निर्जीव…’, केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- राहुल सत्ता के बिना मानसिक रूप से बीमार
- MPPSC 2023 का फाइनल Result जारी: टॉप 5 में लड़कों का दबदबा, 13 लड़कियां बनीं DSP, किसान के बेटे अजीत मिश्रा ने किया टॉप, CM डॉ. मोहन ने दी बधाई
- Bihar Top News 08 november 2025: राजद और कांग्रेस पर भड़की अनुप्रिया, शपथ ग्रहण में ही आऊंगा, सीएम की कुर्सी गिफ्ट की, दूसरे चरण का थमेगा प्रचार, नीतीश कुमार की जनसभा में हादसा टला, राजनाथ सिंह की फिसली जुबान, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- अब जीवन भर फील्ड मार्शल रहेंगे मुनीर.. पाकिस्तान ने पेश किया संविधान संशोधन विधेयक, “CDF” बनाने की तैयारी
- CM डॉ. मोहन का सभी कलेक्टरों को निर्देश, कहा- जिलों में हो गरिमामय जनजातीय गौरव दिवस, होंगे भव्य आयोजन
