हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘कोई छेड़े तो छोड़ेंगे भी नहीं’… सीएम ने कहा कि हमने कभी किसी को डराया नहीं है। हमें कोई डराए तो यह भी हमें मंजूर नहीं है।

दरअसल, मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव इंदौर पहुंचे थे। जहां विधायक गोलू शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र 3 के दीपावली मिलन समारोह में शिरकत की थी। छत्रीपुरा क्षेत्र में दीपावली के अगले दिन पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद पर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘हिंदू कभी किसी को नहीं छेड़ता, लेकिन अगर उसे छेड़ा गया तो वो छोड़ने वाला भी नहीं। सनातन का मूल स्वभाव ‘जिओ और जीने दो’ है।’

ये भी पढ़ें: CM डॉ. मोहन ने की कनाडा में मंदिर पर हमले की निंदा, छतरीपुरा घटना पर दी चेतावनी, गुजरात में MP के 4 बच्चों की मौत पर मुआवजे का ऐलान, हाथियों की बसावट के लिए बड़ी घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने दीपावली के पटाखों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इनकी आवाज़ दुश्मनों के लिए बंदूक की गोली की तरह लगती होगी। उन्होंने कहा कि ‘हमने कभी किसी को डराया नहीं, लेकिन हमें भी किसी से डरना मंजूर नहीं है।’ सीएम के इस बयान के बाद शहर में सनातन समर्थकों के बीच जोश का माहौल है। आपको बता दें कि इंदौर में हुए इस विवाद के बाद सीएम डॉ मोहन के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ें: ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम’, जैन मुनि ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का किया समर्थन, कही ये बड़ी बात

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m