Patna News: राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाने में आज बुधवार (06 नवंबर) की सुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग के चलते धुएं के गुबार उठने लगे. जानकारी के अनुसार आग थाने के मालखाने में लगी है. आग लगने के बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
थाने के अंदर मौजूद थे 50 पुलिसकर्मी
पत्रकार नगर थाने में आग लगने के समय थाने में 50 पुलिसकर्मी मौजूद थे. गनीमत की बात ये रही की कोई जान-माल की हानी नहीं हुई है. आग कैसे लगी? इसे लेकर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. इस अगलगी की घटना में कितना नुकसान हुआ है यह जांच आदि के बाद ही पता चल सकेगा. घटना सुबह के 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है.
धुएं का गुबार देखकर वीडियो बनाने लगे लोग
थाने में आग लगने के बाद उठे धुएं के गुबार को देखकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई. लोग वीडियो बनाने लगे. जो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, इसकी भनक मिलते ही कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
मामले में एसडीपीओ सदर-1 अभिनव ने बताया कि, ‘आग लगने की खबर मिली थी. फायर ब्रिगेड और पुलिसकर्मियों की मदद से सभी फंसे हुए पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल लिया गया है. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी या किसी अन्य व्यक्ति के घायल/जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है.’
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: मातम में बदली छठ की खुशियां, गंगा में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत
छठ पूजा की तैयारी में लगा है प्रशासन
बता दें कि आज छठ का दूसरा दिन है. छठ पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन की टीम लगी है. घाटों पर किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसको लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. तो वहीं, दूसरी ओर इस तरह की घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: पटना पहुंचा शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को एयरपोर्ट पर उमड़ा हुजूम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें