Funny Comments on Donald Trump in Social Media: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) का परिणाम आ चुका है। चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को करारी शिकस्त दी। ट्रंप के जीत हासिल करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स फनी-फनी कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में कुछ मजेदार कमेंट पर नजर डालते हैंः-

Elon Musk & Donald Trump: अमेरिका में ‘दो लड़कों की जोड़ी’ ने कर दिया कमाल, एलन मस्क पूरे चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के साथ साये की तरह रहे, X के बॉस ने पानी की तरह बहाया पैसा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने ट्रंप की जीत के बाद लिखा कि राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं भगवाधारी…इतना ही नहीं यूजर ने आगे यहां तक लिख दिया कि जय हो ट्रम्प चाचा की…

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के नए राष्ट्रपति, दे रहे विक्ट्री स्पीच, विश्व के नेताओं का बधाई देने का सिलसिला शुरू

एलन मस्क ने लाइक बटन चेंज किया…’

एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह फेक नहीं है बल्कि बिल्कुल सच है. एलन मस्क ने यूनाइटेड स्टेट इलेकशन्स के लिए लाइक बटन चेंज कर दिया। रिट्विट कमला हैरिस के लिए तो लाइक ट्रंप के लिए हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीयों का बजा डंका, सात समुंदर पार लहराया जीत का परचम, लिस्ट देखकर आप भी करेंगे गर्व- Indian Origin Candidates Victory List

कमला नहीं जीतीं, उषा जीत गईं

एक्स पर दूसरे यूजर ने लिखा कि कमला नहीं जीतीं तो क्या हुआ उषा जीत गई, अमेरिका के सिर्फ़ 40 वर्षीय नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की धर्मपत्नी है उषा वेंस, इंडिया कहीं पीछे नहीं है। वहीं एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर चुना गया है. यूजर ने फिल्म हेरा-फेरी का एक मजेदार सीन शेयर करते हुए लिखा कि अब मीम्स ही मीम्स होंगे…

ट्रंप ने कमला को दी करारी शिकस्त

बता दें कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को करारी शिकस्त दी है। अमेरिका के बड़े मीडिया हाउस FOX न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप के जीत पर मुहर लगा दी है। 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप आगे चल रहे हैं। इनमें से  दो में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत भी हासिल कर ली है। इसके बाद अमेरिकी न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज ने ट्रंप के जीत की महर लगा दी है। ट्रंप चार साल बाद दोबारा राष्ट्रपति बने हैं।

PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को शानदार जीत पर दी बधाई, दिया ये खास संदेश- PM Modi Congrats Donald Trump

अमेरिका में बहुमत के लिए सिर्फ 270 सीट चाहिए। वहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 277 सीट पर आगे हैं। जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिल चुके हैं।

US Presidential Election Result Live: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार, कमला हैरिस की हार, सड़कों पर निकलकर जश्न मना रहे ट्रंप समर्थक

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 4 साल के अंतराल पर राष्ट्रपति बनने वाले पहले शख्स

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद ट्रम्प ऐसे पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर दोबारा जीत हासिल की है। ट्रम्प 2016 में पहली बार राष्ट्रपति बने थे। 2020 का चुनाव वे जो बाइडेन से हार गए थे। 132 साल पहले ग्रोवर क्लीवलैंड 2 बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने 4 साल के अंतराल पर 1884 और 1892 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की थी।

Donald Trump Victory Speech VIDEO: मेरी हर सांस अमेरिका के लिए, ये इतिहास का सबसे महान राजनीतिक क्षण…’ US चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप की हुंकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H