Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्पेशल पुलिस टीम और बिजयपुर थाना पुलिस ने एक बड़े अभियान के दौरान 10 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा और कई हथियार जब्त किए. पुलिस ने इस छापेमारी में एक पिकअप वाहन और पायलेटिंग के लिए उपयोग की जा रही स्विफ्ट कार को भी कब्जे में लिया. इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर, लाल सिंह, को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य तस्कर पुलिस पर गोलीबारी कर जंगल की ओर भाग निकले.

एसपी सुधीर जोशी ने मीडिया को बताया कि एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी शिव प्रकाश की देखरेख में पालछा तिराहा क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी. यहां से तेजी से गुजरती एक स्विफ्ट कार बैरिकेड्स से टकराई, जिसका चालक भागने में सफल रहा. इसके पीछे आ रही एक पिकअप में तीन लोग सवार थे. पिकअप के रुकने पर दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे और पुलिस पर गोलीबारी भी की, लेकिन अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाते हुए वे फरार हो गए. पुलिस ने तीसरे तस्कर लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी में 55 कट्टों में भरे लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के अफीम डोडा चूरा के अलावा 12 बोर गन की गोलियां भी बरामद कीं. पिकअप के पीछे एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी भी आई, जिसमें तीन अन्य व्यक्ति थे, लेकिन वे पुलिस को देखकर वाहन को वापस मोड़कर भाग गए.
फरार आरोपियों में मुख्य व्यक्ति उदयलाल गुर्जर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके.
पढ़ें ये खबरें भी
- 4 दिसंबर का इतिहास : भारतीय नौसेना दिवस आज… सती प्रथा खत्म होने का ऐतिहासिक एलान… जानिए इस दिन की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
- नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: कांग्रेस ने पीएम मोदी का चाय बेचते AI वीडियो पोस्ट किया; नया आधार एप लॉन्च; IndiGo Airlines में तकनीकी समस्या के कारण 8 एयरपोर्ट पर 150 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल; सीएम रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान दिया
- 04 December Panchang : आज है शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि, जानिए शुभ और अशुभ काल
- 04 December Horoscope : इस राशि के जातक कोई बड़ा फाइनेंशियल निर्णय लेने से बचें, जानिए अपना राशिफल
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 04 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

