Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्पेशल पुलिस टीम और बिजयपुर थाना पुलिस ने एक बड़े अभियान के दौरान 10 क्विंटल से अधिक अवैध अफीम डोडा चूरा और कई हथियार जब्त किए. पुलिस ने इस छापेमारी में एक पिकअप वाहन और पायलेटिंग के लिए उपयोग की जा रही स्विफ्ट कार को भी कब्जे में लिया. इस कार्रवाई के दौरान एक तस्कर, लाल सिंह, को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य तस्कर पुलिस पर गोलीबारी कर जंगल की ओर भाग निकले.

एसपी सुधीर जोशी ने मीडिया को बताया कि एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी शिव प्रकाश की देखरेख में पालछा तिराहा क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी. यहां से तेजी से गुजरती एक स्विफ्ट कार बैरिकेड्स से टकराई, जिसका चालक भागने में सफल रहा. इसके पीछे आ रही एक पिकअप में तीन लोग सवार थे. पिकअप के रुकने पर दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे और पुलिस पर गोलीबारी भी की, लेकिन अंधेरे और घने जंगल का फायदा उठाते हुए वे फरार हो गए. पुलिस ने तीसरे तस्कर लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने पिकअप वाहन की तलाशी में 55 कट्टों में भरे लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के अफीम डोडा चूरा के अलावा 12 बोर गन की गोलियां भी बरामद कीं. पिकअप के पीछे एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी भी आई, जिसमें तीन अन्य व्यक्ति थे, लेकिन वे पुलिस को देखकर वाहन को वापस मोड़कर भाग गए.
फरार आरोपियों में मुख्य व्यक्ति उदयलाल गुर्जर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है, ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके.
पढ़ें ये खबरें भी
- T20 World Cup 2026 : चैंपियन बनते ही ये 3 महारिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी Team India, आज तक कोई भी देश नहीं कर सका ये करिश्मा …
- कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा को दी सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने की नसीहत…
- डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, विदेशी सामान होंगे महंगे; शेयर बाजार में Fii की बिकवाली
- न्यूजीलैंड की नन्हीं मरीज को रायपुर में मिली नई मुस्कान, डॉ. स्तुति अग्रवाल ने संवारीं टेढ़े-मेढ़े दांतों की लकीरें …
- 328 पावन स्वरूपों के लापता होने का मामला : SGPC अध्यक्ष ने SIT को सौंपे महत्वपूर्ण दस्तावेज

