मुजफ्फरनगर. यूपी की 9 सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसे जीतने के लिए सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. जिसको लेकर नेता लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने बेलड़ा गांव में जनसभा की और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोलते हुए गंगा स्नान का अपमान करने का आरोप लगा दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा राज’ में जुल्म ही जुल्मः सोती हुई बच्ची को घर से उठा ले गया दरिंदा, किया रेप, जानिए परिजनों को किस हाल में मिली मासूम…

जयंत चौधरी ने बेलड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, यहां लगभग 4800 वोट हैं. लोकतंत्र के त्योहार में जितने अधिक वोट डालेंगे उतना ही अधिक लोकतंत्र मजबूत होगा. लोकतंत्र की जड़ें मजबूत होगी और लोगों को भी पूरा मौका मिलना चाहिए. इतना ही नहीं उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि गंगा स्नान गांव-देहात का बहुत बड़ा त्योहार है, जिसका अखिलेश यादव अपमान कर रहे हैं. उनको इस बात का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जवाब देना होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘काम के बदले मौत’: निर्माणधीन होटल के बेसमेंट में खुदाई के दौरान मलबे में 11 मजदूर, 1 ने मौत, जानिए बाकियों का हाल…

उन्होंने अखिलेश यादव के PDA का फुल फॉर्म कुछ इस तरह बताया कि पर्सनल डेवलपमेंट ऑफ ऐरा-गैरा, अब गैरों का क्या करोगे जब गेल के साथ हैं.