नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले के खरसिया वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक चरम पर पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों में हाथियों का एक दल इस क्षेत्र में सक्रिय है, जिसने किसानों के खेतों में काफी नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसान काफी चिंतित हैं.

खरसिया वन परिक्षेत्र के कुरु और सारसमार गांवों में हाथियों ने 18 किसानों के धान के खेतों में घुसकर फसल को रौंद डाला. सबसे अधिक नुकसान सारसमार गांव में हुआ है, जहां दल से बिछड़ा एक हाथी किसानों के खेत में घुसकर पकी हुई धान की फसल को बर्बाद कर गया. किसानों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें हाथियों को खेतों में धान की फसल रौंदते देखा जा सकता है.छाल और खरसिया वन परिक्षेत्र में 44 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को जंगल के आसपास जाने से रोकने के लिए गांवों में मुनादी करवाई जा रही है.