शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर एक हफ्ते बाद उपचुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर श्योपुर जिले के कलेक्टर को हटाने की मांग की है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कलेक्टर किशोर कुमार कान्याल को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है। उन्होंने चुनाव के आखिरी समय पर कलेक्टर की नियुक्ति पर गंभीर सवाल उठाए है। कांग्रेस ने श्योपुर कलेक्टर पर उपचुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।
READ MORE: CG के बाद MP में नक्सली फैला रहे अपना नेटवर्क, खुफिया रिपोर्ट के बाद सरकार हुई अलर्ट, केंद्र से मांगे 2 CRPF बटालियन
हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से समय-समय पर चुनाव अधिकारियों की पदस्थापना एवं स्थानांतरण के संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं। जिसमे मतदान प्रक्रिया प्रारंभ होने से समाप्त होने तक जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियों के स्थानांतरण/पदस्थापना आयोग की बिना पूर्व स्वीकृति के नहीं किये जाएंगे। लेकिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा इन दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर श्योपुर कलेक्टर की नियुक्ति कर दी गई। जबकि इस दौरान आचार संहिता प्रभावशील थी।
READ MORE: जैन मुनि के बाद मोहन के मंत्री ने धीरेंद्र शास्त्री का किया समर्थन, कहा- वे जो भी बोलते हैं सोच-समझ कर बोलते हैं
कटारे ने पत्र में लिखा कि किशोर कुमार कान्याल पूर्व से ही बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के अधीन, उप सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग में पदस्थ थे। इस प्रकार राज्य शासन द्वारा भाजपा प्रत्याशी व मंत्री के दबाव में उन्हें अनुचित लाभ पहुँचाने की मंशा से जल्दबाजी में भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना कर आयोग की बिना पूर्व अनुमति / स्वीकृति के आचार संहिता प्रभावशील होने (दिनांक 15.10.2024) से मात्र 05 दिवस पूर्व प्रत्याशी के चहेते अधिकारी को संदर्भित आदेश दिनांक 10.10.2024 द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर के रूप में पदस्थ किया गया, जिससे निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने की पूरी संभावना है। इसलिए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक