Today Sunset Time In Bihar 2024: बिहार समेत पूरे देश में इस समय महापर्व छठ की धूम है. पर्व के तीसरे दिन यानी की आज गुरुवार को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं, जिसे संध्या अर्घ्य के नाम से जाना जाता है. ये छठ पूजा का पहला अर्घ्य होता है. आज के दिन छठ व्रती और पूरा परिवार सूर्यास्त होने से पहले लोग आस-पास के नदी या घाट पर पहुंच जाते हैं. इसके बाद पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान की आराधना करते हुए डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.

इस दौरान सूर्य देव की पूजा के लिए साथ में बांस की टोकरी में ठेकुआ, फल, नारियल, गन्ना, और अन्य सामग्री रखी जाती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि बिहार के शहरों में आज सूर्यास्त का समय क्या रहेगा?

कहां और कितने बजे होगा सूर्यास्त?

पटना सूर्यास्त समय – 05:04 PM

गया सूर्यास्त समय – 05:06 PM

भागलपुर सूर्यास्त समय – 04:58 PM

मुजफ्फरपुर सूर्यास्त समय – 05:03 PM

दरभंगा सूर्यास्त समय – 05:01 PM

सीवान सूर्यास्त समय – 05:07 PM

सासाराम सूर्यास्त समय – 05:07 PM

हाजीपुर सूर्यास्त समय – 05:07 PM

पूर्णिया सूर्यास्त समय – 04:55 PM

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा: सोन नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे, दो की मौत, एक की तलाश जारी