Lalu Family visited Chhath Ghats: महापर्व छठ के तीसरे दिन आज छठ व्रतियों और भक्तों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. बिहार में सियासी छठ की भी चर्चा देखते ही बनती है. पर्व पर लालू परिवार का नाम हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. ऐसे में आज गुरुवार को राजद सुप्रीमों लालू यादव अपने परिवार के साथ गंगा घाट का भ्रमण किया और छठ व्रतियों का अभिवादन किया.
स्टीमर से किया विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण
आज छठ के तीसरे दिन लालू प्रसाद यादव बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती समेत परिवार के अन्य लोगों ने राजधानी पटना स्थित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण स्टीमर से किया और छठ पूजा देखा. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंचे हुए हैं और सीएम नीतीश कुमार के साथ पटना में उन्होंने भी गंगा घाट पर छठ पूजा देखा और व्रतियों का अभिवादन किया.
लालू परिवार नहीं मना रहा छठ
दरअसल लालू परिवार के छठ पर बिहार के साथ पूरे देश की नजर रहती है, लेकिन पिछले कई सालों से लालू यादव का परिवार छठ नहीं कर रहा है. इस साल भी उनके आवास पर छठ पूजा का आयोजन नहीं हो रहा है. वहीं, सीएम नीतीश के सरकारी आवास पर धूम धाम से छठ पर्व किया जा रहा है. आवास पर मुख्यमंत्री की बहन और परिवार छठ करता है. सीएम नीतीश ने आज अपने आवास पर परिवार के साथ छठ मनाया और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य भी दिया.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को मारने के लिए 6 लोगों को मिली सुपारी! लॉरेंस गैंग ने फिर दी जान से मारने की धमकी
राबड़ी देवी ने वर्षों तक किया छठ
बता दें कि लालू यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी वर्षों तक छठ करती रही, लेकिन पिछले कई सालों से वह छठ नहीं कर रही है. हालांकि बीच में जब एक बार महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती थी तो उसके बाद लालू परिवार ने एक बार छठ किया था. लेकिन उसके बाद से छठ नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और CM नीतीश ने स्टीमर से देखा छठ घाट का अद्भुत नजारा, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें