Bihar News: नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आगामी 9 नवंबर को जन्मदिन है, लेकिन दो दिन पूर्व ही आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेता पोस्टर बैनर के जरिए उन्हें जन्मदिन की अग्रीम शुभकामना दे रहे हैं. शुभकामना संदेश के जरिए तेजस्वी यादव को आगामी 2025 का मुख्यमंत्री भी बताया जा रहा है. बता दें कि कार्यकर्ताओं द्वारा आरजेडी कार्यालय के बाहर तेजस्वी यादव के जन्मदिन की बधाई को लेकर कई पोस्टर लगाए गए हैं.

तेजस्वी यादव को बताया 2025 का सत्ताधीश

एक पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 का सत्ताधीश बताया गया है. तो वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्हें नियुक्ति मैन बताया गया है. दरअसल पोस्टर में कहा गया है कि तेजस्वी यादव को बिहार का अगला सीएम बनाया जाएगा. साथ ही इस पोस्टर पर लिखा है ‘जुड़े के बा, जीते के बा, तेजस्वी जी के मुख्यमंत्री बनावे के बा.’ यह पोस्टर आरजेडी कार्यालय के गेट नंबर 2 के पास लगाया गया है, जिसे युवा आरजेडी प्रदेश महासचिव ने लगवाया है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंज

तेजस्वी यादव को लेकर लगे बधाई पोस्टर को लेकर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि, जनता जानती है कि चारा खाने वाले को बिहार की सत्ता में कोई जगह नहीं है. उनके कार्यकर्ता समर्थक विचलित है इसलिए कभी सजायाफ्ता लालू यादव को भारत रत्न की मांग करते हैं तो कभी नवी फेल को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी और मीसा के साथ लालू यादव ने किया छठ घाटों का भ्रमण, छठ व्रतियों का किया अभिवादन

तेजस्वी यादव के खिलाफ भी लगे थे पोस्टर

बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी के जन्मदिन पर उनके खिलाफ बिहार में पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें कहा गया था कि वे नल चुरा रहे हैं. पटना की सड़कों पर कई पोस्टर लगाए गए थे. पोस्टर में लिखा था, ‘तेजस्वी यादव नल चोर हैं.’ तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा गया था. पोस्टर में लालू यादव को चारा चोर बताया गया था. हालांकि यह पता नहीं चल पाया था कि वो पोस्टर किसने लगवाए थे.

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव को मारने के लिए 6 लोगों को मिली सुपारी! लॉरेंस गैंग ने फिर दी जान से मारने की धमकी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H