उमेश यादव, सागर। जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में अटेंडरों और अवैध वेंडरों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों से 4 लोग घायल हो गए है। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। 

READ MORE: पैरोल पर जेल से बाहर आए युवक की गोली मारकर हत्या, खुद भी मर्डर के आरोप में काट रहा था सजा, वारदात CCTV में कैद

जानकारी के अनुसार जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में अटेंडरों और लोकल वेंडरों के बीच जमकर विवाद हो गया। बुधवार रात खुरई स्टेशन पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से कुल 4 घायल बताए जा रहे हैं। घायल अटेंडर ने बताया कि एसी M 1 कोच में बिना टिकिट जनरल डिब्बे की सवारियों को दूसरे डिब्बे में भेजा जा रहा था। जिसको लेकर लोकल अवैध वैंडर आपत्ति करने लगे, वे शराब भी पिये थे और मारपीट पर उतारु हो गये। 

ट्रेन में मारपीट के बाद खुरई स्टेशन आने पर लोकल वेंडरों का साथ देने दर्जनों युवक आ गये जिन्होंने डिब्बे के कांच आदि तोड़कर अटेंडरों को बाहर निकालकर जमकर मारपीट की। दोनों पक्षों से कुल 4 घायल हुये हैं,जब तक विवाद हुआ तब तक अटेंडरों ने ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया। हंगामे के कारण गोंडवाना एक्सप्रेस लगभग आधे घंटे से ज्यादा खड़ी रही। 

READ MORE: फाइनेंस कंपनी के फील्ड असिस्टेंट से लूट: बाइक सवार बदमाशों ने रॉड से किया हमला, फिर रकम लेकर हुए फरार 

इधर हंगामे से कोच के सभी यात्री दहशत में रहे, सूचना मिलते ही सागर और बीना से आरपीएफ और जीआरपी पुलिस खुरई पहुंच गई। देर रात घायलों को खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक वेंडर और एक अटेंडर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस घटना को लेकर यात्रियों ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m