गोरखपुर. जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज का गर्डर गिर गया. हादसे में SSB इंस्पेक्टर की दबकर मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘आज मध्य रात्रि 12 बजे से 500 और 1,000 रुपये के नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे’… PM मोदी ने 8 साल पहले किया था ऐलान
बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब क्रेन की मदद से भारी लोहे के गर्डर को उठाया जा रहा था. तभी क्रेन की चेन टूट गई और भारी गर्डर नीचे गिर गया. हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठे मनय कुंडू को भी गंभीर चोटें आईं. उन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF और GRPF के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव काम में जुट गए. पुलिस ने SSB इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए BRD मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- तलाक, तलाक, तलाक… फोन पर शौहर ने दिया डाइवोर्स, अब फिर करने जा रहा दूसरी शादी, महिला ने CM योगी से की ये अपील…
वहीं शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि ओवरब्रिज के निर्माण काम के दौरान मार्ग पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गई थी, जो हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है. अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह घटना निर्माण कामों के दौरान सुरक्षा मानकों की गंभीर कमी की ओर इशारा करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक