हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्य प्रदेश के खरगोन में भाजपा के ही पूर्व व वर्तमान विधायक आमने-सामने हो गए है। पूर्व विधायक का कहना है कि प्रशासन भूमाफिया के इशारों पर काम कर रहा है। वहीं वर्तमान विधायक ने कहा कि मंडी विस्तार को लेकर मिले निर्देशों के अनुसार प्रशासन काम कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, खरगोन जिले बड़वाह विधानसभा की बेड़िया मिर्ची मंडी के आसपास शासकीय जमीन पर पिछले कुछ दिनों से मशीनों के माध्यम से समतल कर मंडी क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा हैं। पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी बेड़िया के कुछ किसानों के साथ बड़वाह एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या के पास ज्ञापन देने पहुंचे। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा मिर्च मंडी बेड़िया से लगी शासन के पट्टे की जमीन पर किसान पिछले कई साल से फसल लगा रहे हैं। उनकी जमीन को कुछ लोग मशीन चलाकर हटा रहे हैं। कुछ जमीनों के किसानों ने बताया कि उनकी पट्टे व दंड रसीद की जमीन पर फसलें बोई हुई थी। उसे अधिकारियों ने भूमाफियाओं के इशारे पर उखाड़ने का प्रयास किया। कुछ दिनों से मौके पर अवैध ढंग से मशीनें चल रही हैं।

ये भी पढ़ें: BJP ने दिग्विजय के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में की शिकायत, बुधनी-विजयपुर उपचुनाव में प्रचार पर रोक लगाने की मांग, जानें पूरा मामला

इधर मामले की जानकारी मिलते ही विधायक सचिन बिरला भी कुछ ही देर बाद मीडिया से मुखातिब होने पहुंच गए। जहां उन्होंने मंडी क्षेत्र के विस्तार को लेकर विस्तृत जानकारी दी। व्यापारियों व किसानों की समस्या को देखते हुए मंडी विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की थी। सीएम ने प्रशासन को निर्देश दिया कि बिना किसी को परेशान किए जमीन ली जा सकती है तो ले ली जाए।

ये भी पढ़ें: ‘जिंदा रही तो कोर्ट जरूर जाउंगी’, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

इसके बाद व्यापारियों व दंड रसीद जमीन वालों से सामंजस्य बैठाकर बैठक बुलाई। इसमें बात की और व्यापारियों से आग्रह किया कि यह जमीन गरीब लोगों की हैं। उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार यदि राशि व्यापारियों द्वारा दे दी जाए तो वे हट सकते हैं। इसके बाद व्यापारियों ने हर दंड रसीद जमीन वाले किसानों से बात की। व्यापारियों से उन्हें राशि दिलवाई गई। इसके पूरे दस्तावेज व सबूत हमारे पास हैं। अब तक 49 एकड़ जमीन कब्जा मुक्त भी हो चुकी हैं। अधिकारी पूरी तरह निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m